अब किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी, केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में मिली बोनस को मंजूरी, बैंक खाते में आएगा पैसा, जानिए पूरी खबर
केंद्र सरकार ने किसानो को एक बड़ी खुशखबरी दिया है. कैबिनेट की बैठक (Bureau Meeting) में सरकार ने किसानो को इस बार दिवाली के पहले 11 लाख किसानो के खाते में बोनस देने वाला है. इसके साथ अब सरकार ने गरीब कल्याण योजना को भी तीन महीने आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया है।
खाते में कितना आएगा पैसा
सरकार ने जो फैसला लिया है उस से किसान पर अब 2000 करोड़ का अतिरिक्त रु खर्च आ आएगा. अगर हम किसानों के बोनस में आए पैसा की बात की जाए तो लाभार्थी किसान PLB भुगतान के लिए निर्धारित वेतन की सीमा अब 7000 रुपये प्रतिमाह होगा. यानी की अब 78 दिन का बोनस अगर आपके खाते में आता है तो अधिकतम करीब राशि 17951 रुपये अकाउंट में आ जाएगा।
अगर पिछले साल की हम बात की जाए तो पिछले साल 2021 में भी किसानो के खाते में 78 दिन का बोनस दिया था. एक रेलवे के कर्मचारी को 30 दिन के हिसाब से 7000 रुपये बोनस बनता है 18000 रु 78 दिनों का बोनस मिलेगा।
आप सभी को बता दें केंद्र सरकार का पहला ऐसा डिपार्टमेंट था, जिसने साल 1970-80 में पीएलबी को लाया गया था. किसानो को पीएलबी में दि जाने वाली बोनस की जरूरत को समझा गया था, जिसके बाद से इसे किसानो के लिए लागू कर दिया गया था।