ज्यादा गर्मी और लू लोगों पर कहर ढा रही है. मनुष्य से लेकर जानवर तक सभी जीव-जंतुओं गर्मी से बेहाल है. लेकिन अब मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है . मौसम विभाग ने , कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. और कहीं-2 गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है. देश के कई राज्यों के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब में भी बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम समेत पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में आंधी और तूफान का पूर्वानुमान जताया है. वहीं साथ में अगले 3 दिन में सिक्किम, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में भी तेज हवाओं के साथ-2 बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने मौसम को देखते हुए लोगों को सावधान रहने के लिए चेतावनी दी है इससे कई इलाकों में इस दौरान बिजली गिरने की घटना भी हो सकती हैं. तेज हवाओं से फसलों का भी नुकसान पहुंचने का अनुमान जताया गया है. अगले आने वाले 3 दिन में जम्मू कश्मीर, लद्दाख, मुजफ्फराबाद व हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. उत्तराखंड में 20 से 22 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है. वहीं 20 से लेकर 22 अप्रैल के बीच पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में बारिश की हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.इन के साथ ही बिहार, झारखंड, बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में अगले आने वाले 3 दिन में कई जगह बारिश के साथ आंधी और तूफान व बादलों की गर्जना देखी जा सकती है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
आज से 22 अप्रैल तक इन राज्यों में हो सकती गरज-चमक के साथ बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
Super mandi bhav mandi bhav Agriculture