किसान के लिए खुशखबरी,बिना सिंचाई के ही गेहूं की नई प्रजाति से होगी बंपर पैदावार। गेहूं की किस्म। गेहूं की नई किस्म। गेहूं की किस्में कौन कौन सी है?। गेहूं की सबसे अच्छी किस्में कौन सी है ?। आज हम आपको गेहूं की नई किस्म बिना पानी पैदावार के बारे में जानकारी बताएंगे आइए जानें
अगर किसानों के लिए कोई एक ऐसी नई वैरायटी तैयार करें जिससे किसानों को फसल में पानी देने की जरूरत ही ना हो. वो भी ऐसी फसल जो की गेहूं की फसल पानी ज्यादा जरूरत होती है.
गेहूं की नई तकनीक
अगर हम कुछ फसलों को छोड़ दें, तो पानी बिना के फसलें बढ़वार नहीं कर पाती है. इसी साल पड़े सूखे के कारण खरीफ फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है. वैज्ञानिकों की 4 साल की कड़ी मेहनत और लगन से गेहूं का ट्रायल पूरा कर लिया है गेहूं की एक ऐसी ही नई किस्म को विकसित किया है. क्योंकि किसानों को बारिश के लिए आसमान की तरफ ताकना पड़ता है . और समय पर बिजली ना आने पर सिंचाई के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. जिससे किसानों के लिए यह किस्म किसी वरदान से कम नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें – नरमा कपास में आई जोरदार तेजी
मिलेंगी बिना पानी पैदावार
इस नई किस्म को सिंचाई के बिना 30/35 क्विटंल एक हैक्टेयर पैदावार मिल सकता हैं. वैज्ञानिक का कहना है कि इस समय पानी की जरूरत नहीं होती। अगर किसान भाई इसमें सिंचाई कर देगा तो और अच्छा उत्पादन मिलेगा जो कि पैदावार 50/55 क्विटंल एक हैक्टेयर तक मिल सकता हैं. अब किसान बिना किसी चिंता के बिना पानी की गेहूं की फसल लगा सकता हैं.
इसे भी पढ़ें – नरमा कपास में आई जोरदार तेजी
इस किस्म की मुख्य विशेषताएं
इस किस्म में केवल यही एक विशेषता नहीं है कि यही
पानी के बिना पैदावार मिल सकता हैं. इस किस्म में कई सारी खूबियां इस किस्म में होगी . इसका दाना बड़ा और लम्बा होगा . यह एक खुद रोधी किस्म है . अन्य गेहूं की किस्में 125 से 130 दिन का पकने में समय लगता है . यह किस्म 120/125 दिन में पककर तैयार होगी . जहां पर किसानों को लगता है की बारिश और पानी कम है वहां पर यह किस्म लगा सकते हैं. किस्म का नाम k 16 16 को दो किस्म को मिलाकर बनाया गया है k711,hd2711
कब तक मिलेगा बीज किसानों को
वैज्ञानिकों ने कहा कि इस किस्म के रिसर्च को लेकर सभी उत्सुक्त थे. जब इस किस्म का रिजल्ट देखा तो बहुत खुशी हुई . इस किस्म के रिजल्ट के आधार कुछ महीने पहले किस्म की पूरी जानकारी और बाजार में उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दिया है . अब इसे केंद्रीय कृषि किसान कल्याण विभाग के पास भेज दिया है . वहां इस किस्म को भारत के राजपत्र में शामिल कर दिया है . अगले साल यह किस्म बाजार में उपलब्ध हो जाएंगी .
सरसो का ताजा भाव देखें 👉 यहां पर क्लिक करें
सभी फसलों के ताजा भाव देखें 👉 यहां पर क्लिक करें
Whatsapp ग्रुप में जुड़े ताजा भाव और खबरें 👉 यहां पर क्लिक करें
धान का ताजा भाव 👉यहां पर क्लिक करें
दिल्ली, दाहोद मंडी का भाव देखे 👉 यहां पर क्लिक करें