कॉटन की खल ने बदले तेवर
आख़िर कॉटन की खल मे आज बड़ा बदलाव देखने को मिल ही गया
लोगों को अब समझ आ ही गया
इसका मुख्य कारण स्टोक करना ही है
कॉटन की खली में 20 दिन पहले कमी नज़र आ रही थी, अब बाजार का सच सामने आ रहा है
इलेक्रटोनिकस एक्सचेंज घट रहा है, स्टोक और प्रोसेस भी रोज बड़ रहा है, आज नौबत यह आ गई है, कंपनी वाले 80 प्लस स्क्रीन से सेलर है और गोडाउन से जीरो के बराबर ख़रीद चल रहीं, नीचे भाव में लिमिट लगाने को अभी दलाल तैयार ह
इससे यह साफ हो जाता है की सभी के पास स्टोक काफी मात्रा में पड़ा है, और सभी अपना अपना माल निकालने की कोशिश कर रहें हैं
खली के भाव काफी ऊंचे स्तर पर पहुंच चुके थे 3200 रूपए से 3450 तक बाज़ार हो रहा था इतनी तेज़ी चल रहीं थी जिसकी कोई भी रिकोर्ड में उम्मीद नहीं थी
और आज 2800 रूपों में भी बायर गोडाउन में खरीदारी नहीं हो रही है, और ना कोई नीचे में लिमिट नज़र आ रही, इससे बाजार की हालत गड़बड़ हो गई है, माहौल बद से बदतर हो रहा है
किसान भी अपने काम को छोड़कर अपने दिमाग़ के विपरित काम कर लेता है , हो सके तो इन विपरित परिस्थितियों से बचे