
जी हां किसान भाईयों हाल ही में हरियाणा के सभी जिलों के डीसी ने लगा दिया प्रतिबंध, अब किसान अपने राज्य से बाहर नहीं बेच सकेंगे गेहूं की तुड़ी,
अगर कोई किसान तुड़ी को अपने राज्य के बाहर राजस्थान में बेचता है तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी,
परदेस में तुड़ी की कमी को देखते हुए हरियाण के कई जिलों के डीसी ने प्रतिबंध लगा दिया है,
और भट्टा मालिकों को भी सख्त आदेस दे दिए हैं ,
राज्य की सीमा पर पुलिस बल चैकिंग करने के लिए तनात कर दिए हैं ताकि दूसरे राज्यों में तुड़ी ना पहुंच सके,
हाल ही में कई तुड़ी से भरे ट्रक्टर ट्राली और पिकअप को अपने कब्जे में लिया हैं ,
जिन किसानों ने 700 से 800 रूपए प्रति क्विंटल मे तुड़ी खरीदी है , उन ट्रालियों को 400 से 500 रूपए प्रति क्विंटल मे गोसाला में गिराया जा रहा है,
अब सवाल यह उठता है कि जो फैंसला सरकार ने लिया है क्या वाक्य ही सही है,
क्योंकि राजस्थान का काफी एरिया हरयाणा पर आधारित है
व्यापारी हरियाणा से तुड़ी उठा कर राजस्थान में पहुंचाते हैं जिससे राजस्थान के पशुओं की दिनचर्या चलती है,
अब राजस्थान की गोसालाओ में तुड़ी कैसे पहुंचेगी , वहा के पशुओं को भूसा कैसे मिलेगा,
अब जो भी हो सरकार अपना फैंसला ले चुकी हैं, तुडी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है, अगर कोई बाहरी राज्य में व्यापार करता पकड़ा जाएगा सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं