WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

धनिया और जीरा का भाव में आगे आएगी तेजी या मंदी देखें तेजी मंदी रिपोर्ट

 

धनिया का भाव

आगामी पांच-सात दिनों में धनिया सीमित दायरे में बना रह सकता है। घटी कीमत पर स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने से बीते सप्ताह यहां धनिया बादामी 500 रुपए तेज होकर 7700 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। इससे पूर्व इसमें मंदी आई थी। मौसम में हुए बदलाव की वजह से रामगंज मंडी में धनिए की आवक बढ़कर करीब 30 हजार बोरियों की होने तथा कीमत एक दिन पूर्व के स्तर पर ही बनी होने की जानकारी मिली। सटोरियों की भारी लिवाली से सक्रिय वायदा 172 रुपए या 2.56 प्रतिशत उछलकर 6884 रुपए पर पहुंच गया। आने वाले सप्ताह में हाजिर में धनिया सीमित दायरे में बना रहने के आसार हैं।

जीरा का भाव में तेजी की उम्मीद 

आगामी पांच-सात दिनों में जीरे में और तेजी के आसार नजर आ रहे हैं। बढ़ी हुई कमत पर भी स्टॉकिस्टों की भारी लिवाली बनी होने से बीते सप्ताह यहां जीरा सामान्य 1500 रुपए और उछलकर 47 हजार रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर जा पहुंचा। इससे पूर्व भी इसमें एक हजार रुपए की तेजी आई थी। ऊंझा में जीरे की करीब 12-15 हजार बोरियों की आवक होने तथा 150 रुपए प्रति 20 किलोग्राम की तेजी आने की सूचना मिली। सटोरियों की भारी लिवाली से सक्रिय वायदा 1290 रुपए या 2.77 प्रतिशत उछलकर 47,850 रुपए पर जा पहुंचा। आवक तुलनात्मक रूप से नीची बनी होने से बाजार की धारणा प्रभावित हो रही है। आने वाले सप्ताह में हाजिर में जीरा थोड़ा-बहुत और तेज हो सकता है।

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं 

 

नोट 👉 आज इस रिपोर्ट में अपने जाना धनिया का भाव, जीरा का भाव का भाव कब बढ़ेगा। आप ऐसे ही हर रोज हमारी वेबसाइट से सभी  मंडियों के ताजा भाव तेजी मंदी रिपोर्ट और वायदा बाजार भाव देखें। हमारी कोशिश रहती है कि किसानों और व्यापारी भाइयों को सही और सटीक जानकारी दी जाए लेकिन फिर भी व्यापार अपने विवेक से करें। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली परिस्थितियों पर निर्भर करती है। व्यापर में हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: