पिछले सप्ताह के पहले दिन आरंभ में सरसों जयपुर कंडीशन का भाव 6000 से 6025 प्रति कुंतल पर खुला जो कि शनिवार की शाम को 5900 प्रति कुंतल पर बंद हुआ। यानी बीते सप्ताह के दौरान जयपुर सरसों कंडीशन में 125 रुपए प्रति कुंतल की गिरावट देखने को मिली।
सरसों में नरमी
सरसों की कीमतों में बीते सप्ताह के दौरान सरसों तेल और ख़ान की कीमतों में आई नरमी के चलते 75 से ₹100 प्रति क्विंटल तक कमजोर रहे। वहीं नावेद के द्वारा पिछले तीन से चार टेंडर को नीचे भाव में पास किया गया।
जयपुर सरसों कच्ची घानी के भाव में भी एक से ₹2 प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली। ऊँचे भाव पर खल की मांग ठंडी पड़ी जिससे 20 से 25 रुपए प्रति क्विंटल की मामूली गिरावट आयी।
आगामी दिनों में दिवाली त्योहार के बाद सरसों की बिजाई की रफ्तार जोर पकड़ेगी जिसके चलते किसानों को खर्च की आवश्यकता होगी। जिसे देखते हुए बिकवाली में बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है।
सरसों बुवाई के सरकारी आंकड़ों के अनुसार 4 नवंबर 2023 तक 45.706 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जो कि बीते साल की तुलना में 11.69 प्रतिशत अधिक है। बीते दिनों की केंद्र सरकार के द्वारा सरसों की एसपी में की गई बढ़ोतरी को देखते हुए किसान संतुष्ट नजर आ रहे हैं। इसलिए बुवाई का रकबा और बढ़ने की संभावना है। वहीं अक्टूबर महीने 9.5 लाख टन सरसो की क्रशिंग की गयी ।
अक्टूबर में 7.5 लाख टन सरसो की आवक के चलते अब तक कुल 90 लाख टन सरसो निकल चुकी है। पिछले वर्ष नवंबर से फरवरी के बीच कुल 27 लाख टन सरसो की क्रशिंग की गयी थी। बचे हुए महीने में औसतन 7-8 लाख टन की । क्रशिंग भी मानें तो ये स्टॉक पर्यात होगा।
हालाँकि 38.5 लाख टन स्टॉक में 12 लाख टन स्टॉक नाफेड के पास इसलिए नाफेड की बिकवाली पर काफी हद तक बाजार की चाल निर्भर करेगी। प्रोसेसर्स, फार्मर्स और नाफेड को मिलाकर कुल 38.5 लाख टन सरसो अब भी उपलब्ध।
सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट: सरसों का मौजूदा स्टॉक नाफेड के द्वारा बिकवाली और दीवाली त्योहार के बाद मांग सुस्त पड़ने के चलते सरसों में नरमी का अनुमान है। सरसों की कीमतों में तेजी या मंदी की बात करें तो नहीं पसंद से पहले सरसों की चाल के साथ-साथ मौसम कैसा रहेगा और बिजाई की रफ्तार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाल पर भी निर्भर करेगा व्यापार अपने विवेक से करें।
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट : आज आपने जाना (सरसो का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2024) सरसों भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2024। सरसों में तेजी आएगी क्या । व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।