स्पिनिंग मिलों की कमजोर मांग से उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन नरम, दैनिक आवक बढ़ी

स्पिनिंग मिलों की कमजोर मांग से उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन नरम, दैनिक आवक बढ़ी

नई दिल्ली, 22 सितंबर (कमोडिटीज कंट्रोल) स्पिनिंग मिलों की मांग कमजोर होने के कारण उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में सोमवार को कॉटन की कीमतों में नरमी दर्ज की गई, जबकि इन राज्यों में दैनिक आवक बढ़ गई।

हरियाणा की मंडियों में कपास की आवक 900 गांठ और राजस्थान की मंंडियों में 900 गांठ की हुई, जबकि पंजाब की मंडियों में कपास की आवक 100 गांठ की हुई।

आईसीई कॉटन वायदा के भाव में बीते शुक्रवार को गिरावट का रुख रहा था। दिसंबर-25 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.61 सेंट कमजोर होकर भाव 66.29 सेंट रह गए थे। मार्च-26 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.56 सेंट कमजोर होकर 68.28 सेंट रह गए। मई-26 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.51 सेंट कमजोर होकर भाव 69.66 सेंट रह गए। आज भी आईसीई के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में कॉटन के भाव में नरमी का रुख है।

उत्तर भारत के कपास के अधिकांश उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। आईसीई के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में कॉटन के भाव कमजोर खुले हैं, अत: उत्तर भारत के राज्यों में भी स्पिनिंग मिलों की मांग घटने से इसकी कीमतों में नरमी आई है। व्यापारियों के अनुसार इन राज्यों में भारी बारिश एवं बाढ़ जैसे हालात बनने से प्रभावित क्षेत्रों में क्वालिटी के साथ ही उत्पादकता भी प्रभावित हुई है। अत: किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है, क्योंकि एक तो प्रति हैक्टेयर पैदावार कम हुई, दूसरा मंडियों में कपास समर्थन मूल्य से 1,500 से 2,000 रुपये प्रति क्विंटल तक नीचे दाम पर बेचनी पड़ रही है। कॉटन कारर्पोरेशन आफ इंडिया, सीसीआई पहली अक्टूबर से इन राज्यों कपास की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करेगी, लेकिन जलभराव वाले क्षेत्रों में गुणवत्ता संबंधी समस्याओं का सामना किसानों को करना पड़ेगा। इन राज्यों में कपास के दाम 100 रुपये कमजोर हुए, जबकि बिनौला के दाम स्थिर हो गए।

बिनौला के भाव पंजाब और हरियाणा लाईन में 4,300 से 4,500 रुपये एवं ऊपरी राजस्थान लाईन में 4,400 से 4,600 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

पंजाब में रुई हाजिर डिलीवरी के भाव 5,650 से 5,660 रुपये प्रति मन यानी कैंडी के हिसाब से 53,800 से 53,900 रुपये बोले गए। पूरे सितंबर की डिलीवरी का व्यापार रुई का 5,500 से 5,510 प्रति मन की दर से हो रहा है।

हरियाणा में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,430 से 5,540 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 51,700 से 52,700 रुपये बोले गए। पूरे सितंबर की डिलीवरी का व्यापार रुई का 5,460 से 5,490 प्रति मन की दर से हो रहा है।

ऊपरी राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,660 से 5,680 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 53,900 से 54,100 रुपये बोले गए। पूरे सितंबर की डिलीवरी का व्यापार रुई का 5,500 से 5,510 प्रति मन की दर से हो रहा है।

राजस्थान के पिलानी में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,660 से 5,680 रुपये प्रति मन बोले गए।

लोअर राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 54,600 से 54,700 रुपये कैंड़ी बोले गए।

Leave a Comment