गेहूं रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है। क्या 2024 में गेहूं का रेट कब बढ़ेगा, जानें गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट
आगामी कुछ ही दिनों में भारत के अनेक हिस्सों में त्यौहार वाला सीजन शुरू होने जा रहा है। जिस कारण से गेहूं की खपत में भी गति मिलने की संभावना है। इसके अलावा इस वर्ष मानसून के अच्छे होने के चलते बड़े और लोकल मिल्स से भी लेवाली अच्छी है।
इस त्योहारों सीजन के चलते सप्लाई को सुचारू रूप से बनाए रखना और बढ़ती हुई कीमतों को रोकने के लिए सितंबर महीने से ही एफसीआई ओएमएसएस (OMSS) योजना के तहत गेहूं की बिक्री का कार्य शुरू कर सकता है।
बता दे मौजूदा समय में एफसीआई के पास 1 अक्टूबर 2024 के लिए करीब 20.52 मिलियन टन का बंपर स्टॉक के मुकाबला गेहूं का स्टॉक 25.89 मिलियन टन का है।
बता दे खाद्य मंत्रालय की ओर से एफसीआई के स्टॉक में चालू वर्ष के लिए खुले बाजार में गेहूं बिक्री करने के लिए 2.5 मिलियन टन गेहूं को आवंटित किया गया है। बता दे सितंबर महीने से एफसीआई गेहूं की कीमत (Gehun Ka Rate) 2325 रुपए प्रति क्विंटल की दर से परिवहन को छोड़कर बेचना आरंभ कर सकता है।
आने वाले समय में अच्छी डिमांड होने के चलते कीमतों में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है वही ओएमएसएस (OMSS) योजना के द्वारा आने वाले दिनों में कीमत को नियंतित भी किया जा सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें।
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट 👉 हमारी रिपोर्ट में गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट (गेहूं का भाव बढ़ेगा या घटेगा) के बारे में जानकारी प्रदान किया। किसी भी फसल में तेजी मंदी आने वाले मौसम और डिमांड पर निर्भर करता है ऐसे में व्यापार सोच समझकर ही करें।