नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (कमोडिटीज कंट्रोल) स्पिनिंग मिलों की खरीद सीमित होने के कारण महाराष्ट्र की मंडियों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कॉटन की कीमत स्थिर हो गई, जबकि राज्य की मंडियों में कपास की दैनिक आवक बढ़ गई।
राज्य के कपास उत्पादक क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। जानकारों के अनुसार नई फसल को देखते हुए राज्य की अधिकांश स्पिनिंग मिलें इन्वेंट्री नहीं बढ़ाना चाहती, इसलिए जरुरत के हिसाब के हिसाब से ही कॉटन की खरीद कर रही है। दीपावली के बाद मंडियों में नई कपास की आवकों में बढ़ोतरी होगी। स्पिनिंग मिलें इस समय अच्छे मार्जिन में व्यापार कर रही है, अत: आगामी दिनों में कॉटन की खरीद बढ़ानी होगी। अत: कॉटन की कीमतों में हल्का सुधार तो बन सकता है, लेकिन बड़ी तेजी के आसार नहीं है। राज्य में कपास के साथ ही बिनौला के भाव स्थिर हो गए।
घरेलू वायदा बाजार में आज कॉटन की कीमतों में तेजी का रुख रहा। एनसीडीईएक्स पर अप्रैल-26 वायदा अनुबंध में कपास की कीमत 20.5 रुपये तेज होकर 1,541 रुपये प्रति 20 किलो हो गई।
आज राज्य की उत्पादक मंडियों में कपास की आवक 4,700 गांठ की हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में 4,300 गांठ की आवक हुई थी।
स्पिनिंग मिलों की सीमित मांग से आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना में कॉटन की कीमत रुकी, दैनिक आवक ज्यादा
नई दिल्ली, 17 अक्टूबर स्पिनिंग मिलों की मांग सीमित बनी रहने के कारण आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना की मंडियों में शुक्रवार को भी कॉटन की कीमत रुकी रही, जबकि इन राज्यों में कपास की दैनिक आवकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
आंध्रप्रदेश के कपास उत्पादक क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं, जबकि तेलंगाना के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। व्यापारियों के अनुसार तेलंगाना की मंडियों में नई कपास की आवक बढ़ने लगी है, तथा दीपावली की छुट्टियों के बाद इन राज्यों में नई कपास की आवक बढ़ेगी। अत: नई फसल को देखते हुए स्पिनिंग मिलें जरुरत के हिसाब से ही कॉटन की खरीद कर रही है। अत: हाजिर बाजार में इसके दाम स्थिर बनी हुई है। इन राज्यों की जिनिंग मिलों एवं सीसीआई के साथ समझौता हो गया है इसलिए आगामी दिनों में समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू होगी। आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना में बिनोला के साथ ही कपास के दाम स्थिर बने रहे।
घरेलू वायदा बाजार में आज कॉटन की कीमतों में तेजी का रुख रहा। एनसीडीईएक्स पर अप्रैल-26 वायदा अनुबंध में कपास की कीमत 20.5 रुपये तेज होकर 1,541 रुपये प्रति 20 किलो हो गई।
इन राज्यों में कॉटन की आवक 7,500 गांठ की हुई। तेलंगाना की मंडियों में 2,500 गांठ तथा आंध्रप्रदेश की मंडियों में 5,000 गांठ कपास की आवक हुई। इसके पिछले कारोबारी दिवस में कपास की आवक 6,500 गांठ की हुई थी।