केंद्र सरकार ने खुले बाजार में गेहूं बिक्री योजना के लिए तारीख आगे बढ़ने से दिल्ली में गेहूं के भाव ₹175 प्रति कुंटल तेज हुए हैं। भारतीय खाद्य निगम एफसीआई ई-नीलामी की तारीख 3,8 और 10 फरवरी को होने वाली को अब 15 फरवरी कर दिया गया है जिससे दिल्ली में शनिवार को ₹175 दाम में तेजी देखने को मिली।
एफसीआई ने व्यापारियों के अनुसार ई नीलामी की निविदा की तारीख बढ़ने से भाव में सुधार आया है। आज मध्य प्रदेश गेहूं का भाव 2880 रु व उत्तर प्रदेश राजस्थान लाइन गेहूं का भाव 2900 रु दिल्ली की लारेंस मंडी में बोले गए हैं।
इसे भी पढ़ें 👉सफेद सोना किसानों के लिए बना चुनौती, 2023 में कपास का भाव क्या रहेगा , तेजी या मंदी रिपोर्ट
ई नीलामी गेहूं की तारीख
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के मुताबिक ई-नीलामी के माध्यम से गेहूं की दूसरी बिक्री बुधवार , 15 फरवरी 2023 को पूरे देश में आयोजित की जायेगी।
भारतीय खाद्य निगम, FCI ने एक और दो फरवरी को आयोजित की गई अपनी पहली ई-नीलामी के सभी बोलीदाताओं को निर्देश जारी किया है कि वे लागत का भुगतान करें व देशभर के संबंधित डिपो से तुरंत माल स्टॉक उठाएं । ताकि गेहूं की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए बाजार में गेहूं उपलब्ध कराएं ।
केंद्र मंत्रालय के मुताबिक ई- नीलामी में बेचे गए गेहूं आने से और आटा आदि को बाजार में उपलब्ध कराने से गेहूं की कीमतों में और गिरावट देखने को मिलेगा ।
केंद्र सरकार ने OMSS के तहत ई-नीलामी के माध्यम 25 लाख टन गेहूं बेचने की घोषणा की हुई है। जिसमें से अब तक 1 और 2 फरवरी को 22 लाख टन गेहूं की पेशकश की गई। पहले सप्ताह में ई- नीलामी से 1150 से ज्यादा बोली लगाने वाली सभी मिलों ने देशभर में 9.2 लाख टन गेहूं की खरीद की थी।
इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं का ताजा भाव देखें सभी मंडी सहित
इसे भी पढ़ें 👉पशु किसान क्रेडिट कार्ड 2023 : पशुपालन के लिए मिले 4 % ब्याज पर 3 लाख रुपए तक लोन