चना के भाव दिल्ली में 75 से 100 रुपये तेज हुए हैं,राजस्थानी चना के भाव 100 रुपये बढ़कर 5250 से 5275 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान मध्य प्रदेश के चना के भाव 75 रुपये तेज होकर 5225 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में रबी सीजन 2022/23 के मौजूदा चना घरेलू उत्पादन में सुधार होकर 136.32 लाख टन से उच्चतम स्तर पर पहुंचने की संभावना जताई गई है। अगर बात करें सीजन 2021-22 के चना में उत्पादन की 135.44 लाख टन में 88000 हजार टन अधिक पैदा हुआ और सीजन 2020-21 के सीजन में चना का कुल उत्पादन 119.10 लाख टन हुआ जिसमें 17.22 लाख टन चना ज्यादा हुआ।
चना का भाव कब बढ़ेगा 2023
स्टॉकिस्ट उतारा कम बताकर भाव तेज कर रहे हैं, लेकिन एक तो अभी नेफेड ने बिक्री बंद नहीं की है, दूसरा होली के बाद चना की आवकों का दबाव बनेगा। ऐसे में जब तक नेफेड की बिक्री बंद नहीं होगी, और चना की MSP पर खरीद शुरू नहीं होगी, तब तक इसके भाव में बड़ी तेजी टिक नहीं पायेगी। वैसे भी चालू सीजन में चना का उत्पादन अनुमान ज्यादा है। व्यापार अपने विवेक से करें.
इसे भी पढ़ें 👉रूई की मांग कमजोर होने से, नरमा कपास भाव में गिरावट, नरमा कपास का भाव कब बढ़ेगा, देखें तेजी मंदी रिपोर्ट