किसान भाइयों और व्यापार भाइयों आप सभी का हमारी इस वेब पोर्टल पर हार्दिक स्वागत है साथियों हमारी वेबसाइट पर आपको सभी मंडियों के ताजा भाव में तेजी मंदी रिपोर्ट मौसम की जानकारी अन्य सभी जरूरी खबरें देखने को मिलती है आज आर्टिकल के द्वारा हम जाने की कोशिश करेंगे देसी चना काबुली चना तेजी मंदी रिपोर्ट
काबुली चना तेजी मंदी रिपोर्ट
हम मानते हैं कि काबुली चने के ऊंचे भाव हो गए हैं, जिससे मुनाफावसूली बिकवाली कारोबारी कर रहे हैं, लेकिन उत्पादक और खपत दोनों ही मंडियों में माल की कमी होने से वर्तमान भाव में रिस्क नहीं लग रहा है। गत सप्ताह 100 रुपए प्रति किलो नीचे में महाराष्ट्र का माल बिकने के बाद हाजिर माल की कमी से 103 रुपए प्रति किलो हो गया।
इंडियन मैक्सिको माल भी मंडियों में काफी कम है, उत्पादक मंडियों से माल कम आ रहे हैं, क्योंकि वहीं पर निर्यातक माल खरीद रहे हैं, इन परिस्थितियों में बाजार आगे चलकर और तेज हो जाएगा। व्यापर अपने विवेक से करें।
देसी चना तेजी मंदी रिपोर्ट
देसी चने में उत्पादक मंडियों से कोई पड़ते नहीं लग रहे हैं, केवल सरकार के पास नए पुराने माल स्टॉक में पड़े हुए हैं, जिसके चलते कारोबारी दहशत में अपना माल काटने लगे हैं तथा तेजी से विश्वास उठ गया है।
यही कारण है कि राजस्थानी चना 5100/5125 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास थोड़ी मजबूती के बाद बाजार ठहर गया है। वर्तमान भाव में कारोबारी बिकवाली करना नहीं चाह रहे हैं। बाजार अब कमजोर होने की संभावना कम है।
इसे भी पढ़ें 👉Sarso price: सरसों का भाव में लगातार सुधार, आगे क्या सरसों का भाव बढ़ेगा, जानें तेजी मंदी रिपोर्ट
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर देखें
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं
नोट :- व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।