भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के तीन मैच खेले जाएंगे जिसके लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्य टीम घोषित कर दी गई है। वेस्टइंडीज टीम के कप्तान ने साई हो के हाथों में रहेगी वही तेज गेंदबाज और सेन थॉमस और सिमरन हिट मायर की वापसी हुई है ।
Cricket News Ind vs West Indies: पिछले दिनों हुए टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप के दौरान सिमरन हिट मायर दोनों ही फॉर्मेट में हिस्सा नहीं ले पाए थे और उनके अब 2 साल बाद वापसी हुई है।
Cricket News: वेस्टइंडीज के चोटिल तेज गेंदबाज कीमो पॉल , निकोलस पूर्ण जेसन होल्डर का सिलेक्शन के लिए शामिल नहीं रहे। वहीं वेस्टइंडीज टीम में लेग स्पिनर यानिक करियाह, तेज कर जेडन सील्स व लेफ्ट आर्म स्पिनर गुडाकेश मोटी की टीम में शामिल किया गया है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीनों वनडे करीब 6 दिन में खेले जाने हैं जिसमें पहला मैच 27 जुलाई को होगा।दूसरा मैच 29 जुलाई और तीसरा और अंतिम मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा।
इस वनडे सीरीज हो जाने के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 t20 मैच खेले जाएंगे जो कि 3 से 13 अगस्त के बीच खेला जाएगा
वेस्टइंडीज घोषित 15 खिलाड़ी
1. शाई होप (कप्तान)
2. रोवमन पॉवेल (उप कप्तान)
3. एलीक एथनाज
4. यानिक करियाह
5. कीसी कार्टी
6. डोमिनिक ड्रेक्स
7. शिमरोन हेटमायर
8. अल्जारी जोसेफ
9. ब्रेंडन किंग
10. काइल मेयर्स
11. गुडाकेश मोटी
12. जेडन सील्स
13. रोमारियो शेफर्ड
14. केविन सिनक्लेयर
15. ओशेन थॉमस
इसे भी पढ़ें 👉 Weather News : मौसम विभाग ने 29 जिलों में आज से भारी बारिश का अलर्ट, मौसम की जानकारी
Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं