नमस्कार दोस्तों चना भाव एक बार आई तेजी से अब हर कोई यह जानना चाहता है कि चने का भाव भविष्य 2023 क्या रहेगा चना का भाव कब बढ़ेगा या नहीं। आईए जानते हैं चना तेजी मंदी रिपोर्ट चना का भाव भविष्य
पिछले हफ्ते सोमवार को आरंभ दिल्ली राजस्थान लाइन नया चना का भाव 6425 से 6450 रुपए प्रति क्विंटल पर खुला जो कि शनिवार की शाम को चना की कीमत 6375 से 6400 से रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। रितेश सप्ताह चना दाल बेसन की मांग में होने के चलते ₹50 प्रति क्विंटल की कमजोरी देखने को मिली। चना दाल और बेसन में कमजोर ग्राहकी होने से चना के दाम में दबाव बनाया।
चना तेजी मंदी रिपोर्ट (चना का भाव भविष्य 2023)
बता दें कि चना दाल नाफेड के द्वारा 55 से 60 रुपए प्रति किलो पर बेचा जा रहा है वहीं कुछ राज्यों में सरकार हर महीने 1 किलो मुक्त में डाल दिया जा रहा है अगर ना पेट के द्वारा कम भाव में चना पास करने से भी चना की कीमतों पर दबाव बनेगा। वहीं अगर नाफेड के द्वारा ₹6000 के ऊपर चना ट्रेड पास कर रहा है जिसको जैसे स्टेटमेंट पर भी दबाव पड़ रहा है और चना की कमी तो है लेकिन सरकारी दबाव के कारण सेटलमेंट कमजोरी बढ़ता जा रहा है।
नाफेड के कारण ही चना बढ़ा था और अब उसी के कारण बाजार पर दबाव भी है। दिवाली तक चना दाल और बेसन की मुख्य मांग की रहती और ऐसे में सरकार का प्रयास भाव पर अंकुश लगाना है। दिल्ली चना को 6375 का महत्वपूर्ण सपोर्ट है।
जिसके बाद 6175-6000 जबकि तेजी की चाल 6700 के ऊपर ही सरकार जल्द ही चना का एमएसपी बढ़ाने की घोषणा करेगी। हालांकि उसका बाजार पर कोई सकारत्मक असर पड़ने की उम्मीद नहीं चना उत्पादक राज्यों में अच्छी बारिश से इस वर्ष चना की बोआई बढ़ेगी जो भविष्य में सेंटीमेंट पर विपरीत असर दाल सकता है। चना का भाव भविष्य नाफेड टेंडर पर यदि वह कम भाव में टेंडर पास करेगा तो बाजार में कमजोरी रहेगी हालांकि चना की कमी को देखते हुए दिल्ली चना फिलहाल 6300-6500 की रेंज में कारोबार करने की संभावना। व्यापर अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त इस दिन से होगी जारी, जाने पूरी अपडेट, मिलने से पहले करें ये ekकागजात पूरे
इसे भी पढ़ें 👉 सोना चांदी का भाव
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट : आज आपने जाना (चना भाव भविष्य 2023) चना तेजी मंदी रिपोर्ट । व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है