किसान भाइयों पिछले दिनों से सरसों के भाव 100/150 तेजी मंदी से चल रहे हैं आज हम इस रिपोर्ट में जानेंगे कि सरसों में देश विदेश में किया स्थिति है। आप हर रोज ऐसे ही खबर और ताजा भाव हमारी वेबसाइट www.supermandibhav.com पर चैक करते रहे।
तेल मिलों की ओर से कमजोर मांग के चलते घरेलू शनिवार को बाजार में सरसों भाव कमजोर हुए। जयपुर में सरसों के भाव की स्थिति 25 रुपये घटकर 6725 रुपये प्रति क्विंटल बचा है। इस दौरान सरसों
2.25 की दैनिक आगमन लाख बोरे किए गए। व्यापारियों के अनुसार घरेलू बाजार में सरसों कीमतें कम हो गई हैं, लेकिन व्यापारियों में बड़ी गिरावट नहीं हैं, क्योंकि इंडोनेशिया एक्सपर्ट के मुताबिक 1 जनवरी से ताड़ के तेल निर्यात नियम सख्त करेंगे। जनवरी से फिर चीन की सीमा लगती खुल गए हैं, जिसके कारण आयात मांग बढ़ने का अनुमान है।
इसे भी देखें 👉 सरसों का ताजा भाव देखें
विशेषज्ञों के अनुसार
सरसों और इसके तेल की कीमतों में मंदी विश्व बाजार में काफी हद खाद्य तेल की कीमतों पर ही निर्भर करेगा। उधर, कारोबारियों की नजर चीन मांग पर लगे हुए हैं। ब्रांडेड तेल कंपनियों द्वारा सरसों की खरीद मूल्य 50-150 प्रति क्विंटल कटौती की। जयपुर में सरसों का तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर कीमतें क्रमशः शनिवार 1368 को रुपये और 1358 रुपये प्रति 10 किलो स्थिर रहा। इसके दौरान सरसों के भाव में 25 रुपए की कमी आई है 2625 प्रति क्विंटल रहा।देश भर की मंडियों में सरसों शनिवार को रोजाना आवक घटी जबकि 2.25 लाख बैग का उत्पादन किया गया शुक्रवार 2.75 पर इसका आगमन लाखों बोरे थे। किसान भाइयों अगर हम बात करेंगे आने वाले समय में तो हमें सरसों में सर्दी का सीजन होने से घरेलू मांग होने के कारण सरसों में बड़ी गिरावट नहीं हैं। हल्की सुधार देखने को मिल सकता है लेकिन बड़ी तेजी नजर नहीं आ रही उम्मीद है । व्यापार अपने विवेक से करें।
सफेद सोना फिर से चमकेगा, चीन से आई बड़ी खुशखबरी, कपास बाजार में आएगी तेजी,देखें पूरी रिपोर्ट
Dhan ka bhav today, धान 1401 आज 5000 के पार देखें सभी मंडी में ताजा भाव
गेहूं की फसल में पत्तियां पीली पड़ रही किसान परेशान; समझें कि कारण क्या है