अबकी बार गेहूं आटा सूजी मैदा में बंपर तेजी देखने को मिली है कल मंगलवार को दिल्ली लॉरेंस रोड पर गेहूं का भाव 3250 पहुंच गया ₹50 प्रति कुंटल तेजी आई है नरेला में इसका भाव 2975/80 रुपए तक भरे जा रहे हैं। आटा मिलों के द्वारा सरकार को बार-बार आग्रह करने पर भी सरकार खुले बाजार में गेहूं बेचने को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई है। अबकी बार गेहूं की बुवाई उसमें बढ़ोतरी हुई है और इसमें उत्पादन भी शानदार रहने की उम्मीद है।
गेहूं में तेजी
इसके बावजूद वर्तमान आपूर्ति लाइन खाली होने के कारण नए सीजन में भी सरकारी खरीद को लेकर संदेह बना हुआ है। इन सब कारणों से गेहूं के बाजार में निरंतर तेजी बढ़ती जा रही है।
इसे भी देखें 👉सरसों में हल्का सुधार देखें आज सरसों का भाव, Aaj Ka Sarso Ka Bhav 2023
गेहूं का भाव
राजस्थान के कोटा में मिल क्वालिटी गेहूं लगभग 2900 से 3050 रुपए तक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दक्षिण भारत में एमपी लाइन का गेहूं 3225 रुपए से उपर है। गुजरात की मंडियों में क्वालिटी के अनुसार गेहूं के दाम 2800 से लेकर 3050 रुपए तक है। आटे का खुदरा भाव 40 रुपए किलो से उपर पहुंच गया है। लगभग इतने ही अनुपात में मैदा और सूजी के भाव तेज हो रहे हैं।
इसे भी देखें 👉गेहूं में जोरदार तेजी देखें सभी मंडी में आज का गेहूं का भाव,Aaj Ka Gehu Ka Bhav
तेजी या गिरावट
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि इस स्थिति में थोड़ी बहुत उतारती भी है तो गेहूं में मंदे की संभावना मात्रा में सरकार खुले बाजार में गेहूं नहीं है, अपितू बाजार कुछ ठहरकर फिर तेज हो सकता है।फिलहाल 3250 का बाजार 3300 रुपए तक कभी भी पहुंच सकता है। व्यापार अपने विवेक से करें क्योंकि आने वाली तेजी मंदी आने वाले स्थिति आने वाली पर भी निर्भर करती है।
इसे भी देखें 👉चना की नई आवक हुई शुरू, चना का भाव में आएगी तेजी या मंदी, पूरी रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें 👉ग्वार भाव में तेजी की उम्मीद, 7000 रु प्रति क्विंटल होगा ग्वार, क्या हैं ग्वार भाव भविष्य 2023,तेजी मंदी रिपोर्ट