IPL 2024, MI Vs SRH Score: आईपीएल 2024 में 27 मार्च बुधवार को शाम को हुए मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए T20 आईपीएल के मैच एक एतिहासिक रिकॉर्ड बना जिसे देखने वालों को पूरा पैसा वसूल हुआ।
इस मैच के दौरान आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक छक्के इस मैच में 38 छक्के लगाए जो कि इससे पहले 33 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ डाला। हैदराबाद की ओर से 18 छक्के लगे वही मुंबई की ओर से 20 छक्के लगाए।
आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर
मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइज हैदराबाद में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 277 का विशाल स्कोर खड़ा किया। बता दें कि यह आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले वर्ष 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पुणे के खिलाफ 263 रन बनाए थे।
IPL के एक मैच में सबसे अधिक रन का स्कोर
हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए इस मैच के दौरान कुल दोनों टीमों ने 523 रन बनाए जो कि आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर है बता दें कि वर्ष 2010 में राजस्थान और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में 469 रन बने थे।
अभिषेक शर्मा ने लगाई तेज फिफ्टी । Abhishek Sharma
आईपीएल 2024 के दौरान मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उन्होंने 23 गेंद का सामना करते हुए 63 रन की पारी खेली इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और सात छक्के लगाए। इस आईपीएल में उनके बल्ले से सबसे तेज फिफ्टी उन्होंने 16 गेंद में पूरा किया।
ट्रेविस हेड ने दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया के इस युवा खिलाड़ी ने भी आईपीएल 2024 के पहले मैच में अपने बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन करते हुए तेज दरार पर चलते हुए 18 गेंद में ही 50 पुरी की और उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए 62 रन बनाए उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के निकले।
हैदराबाद की ओर से इंदौर बल्लेबाजों के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए और एडेन मार्करम ने भी 42 रनों के साथ नाबाद रहे। और अंत तक टीम का स्कोर 277 तक पहुंचा दिया।
इसे भी पढ़ें 👉आईपीएल में विराट कोहली ने T20 में बनाया 2 बड़ा रिकॉर्ड, बने पहले भारतीय खिलाड़ी
इसे भी पढ़ें 👉गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों को शिवम दुबे ने लगाए लंबे-लंबे छक्के, दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं