एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम 17 खिलाड़ियों की घोषित कर दी गई है। कप्तान रोहित शर्मा अजीत आगरकर बीसीसीआई द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वर्ल्ड कप और एशिया कप को लेकर चर्चा की। उन्होंने एशिया कप में धवन और चहल को मौका ना देने के बारे में भी बताया।
Asia Cup 2023 Team India : क्रिकेट फैंस एक बार फिर एशिया कप 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और 21 अगस्त को बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए घोषणा कर दी गई है।
चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर, हेड कोच राहुल द्रविड़ और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बीच हुई मीटिंग में भारतीय टीम एशिया कप का ऐलान हो गया है।
एशिया कप 2023 के लिए कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे वही उपकप्तान की जिम्मेवारी हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी। युवा बल्लेबाज तिलक बर्मा को मौका मिला है वही सुरेश अय्यर और किया राहुल को भी टीम में शामिल किया गया है। एशिया कप 2023 के लिए टीम में यूज़वेंद्र चहल को जगह नहीं मिली।
एशिया कप 2023 पाकिस्तान में चार मैच खेले जाएंगे वहीं बाकी फाइनल सहित सभी जो मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया कप 2023 का आरंभ 30 अगस्त से होगा।
भारतीय टीम का ऐलान (Asia Cup 2023 Team India)
भारतीय टीम
(1). रोहित शर्मा (कप्तान )
(2). हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
(3). विराट कोहली
(4) . सूर्यकुमार यादव
(5). श्रेयस अय्यर
(6). शुभमन गिल
(7). तिलक वर्मा
(8). रवींद्र जड़ेजा
(9). केएल राहुल
(10). शार्दुल ठाकुर
(11). ईशान किशन
(12). अक्षर पटेल
(13). प्रसिद्ध कृष्णा
(14). मोहम्मद शमी
(15). कुलदीप यादव
(16). जसप्रीत बुमराह
(17). मोहम्मद सिराज
रिजर्व खिलाड़ी – संजू सैमसन
इसे भी पढ़ें 👉 प्याज की कीमतों में आएगी गिरावट, मोदी सरकार ने लगाया मास्टर स्ट्रोक, प्याज मिलेगा ₹25 किलो
Read ...पिछले सप्ताह सरसों मंडी भाव में तेजी का रुख, आगे सरसों में और कितनी तेजी आएगी, जानें पूरी जानकारी
Whatsapp ग्रुप jion करें 👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं
व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर देखें