एशिया कप 2023 भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया लेकिन मैच बारिश के चलती है रद्द हो गया जिससे भारत को एक अंक प्राप्त हुआ अगर भारत और नेपाल के बीच खेले जा रहे हैं आज मैच में भी बारिश खलल डालती है और मैच पूरा नहीं होता है तो भारत के लिए मुश्किल है जरूर है।
Asia Cup 2023 India vs Nepal Live Match: भारत के सबसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने पारिवारिक कर्म के चलते हैं भारत में लौट चुके हैं वह सुपर 4 के मैच में वापसी करेंगे वहीं आज के मैच में जसप्रीत बुमराह की जो है मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी गई है। भारत में टॉस पहले जीता और नेपाल को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया है।
नेपाल की 11 खिलाड़ी
1.कुशल भुरतेल
2.आसिफ शेख (विकेटकीपर)
3. रोहित पौडेल (कप्तान)
4.भीम शर्की
5.सोमपाल कामी
6.गुलशन झा
7.दीपेंद्र सिंह ऐरी
8.कुशल मल्ला
9.संदीप लामिछाने
10. केसी करन
11. ललित राजबंशी
भारत 11 खिलाड़ी
1.रोहित शर्मा (कप्तान)
2.शुभमन गिल
3. विराट कोहली
4.श्रेयस अय्यर
5. ईशान किशन (विकेटकीपर)
6.हार्दिक पंड्या
7.रवींद्र जडेजा
8.शार्दुल ठाकुर
9.कुलदीप यादव
10. मोहम्मद शमी
11.मोहम्मद सिराज
इसे भी पढ़ें 👉Samsung Z Fold 5 & Flip 5: सैमसंग मोबाइल पर शानदार ऑफर मिल रहा 14 और 16 हजार का डिस्काउंट ऑफर
इसे भी पढ़ें 👉Samsung Smartphone : सैमसंग का यह मोबाइल मिलेगा 17750 सस्ता, 128GB इंटरनल और 12GB रैम के साथ बेहतरीन ऑफर
Whatsapp ग्रुप में जुड़े👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं