इस वर्ष अगस्त का महीना 122 साल के बाद अगस्त महीना रहा सबसे सूखा रहा आइए जानते हैं पूरी अपडेट
देश भर में अगस्त महीने में सूखे का सामना करना पड़ा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगस्त महीना को लेकर नए आंकड़ा जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का अंतिम दौर 4 सितंबर से एक बार फिर आरंभ होगा। जोकि 10 दिन तक रहने की संभावना जताई है।
122 साल के बाद अगस्त महीना रहा सबसे सूखा
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि वर्ष 1901 के बाद अगस्त का महीना सबसे सूखा साबित हुआ है। कमज़ोर मानसून एवम् मानसून ब्रेक के चलते उतरी एवम् उतर पूर्वी राज्यों में हिमाचल और उत्तराखंड को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में अगस्त महीना बीना बारिश के ही निकल गया जो की पिछले 122 साल बाद सबसे कम बारिश है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त माह में तापमान के लियाहज से भी सबसे गर्म साबित हो सकता है, इस माह तापमान 27.55 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो बीते सालों से अधिक साबित हो रहा है। इस साल ओसत तापमान से महीने में 25 दिन कम बारिश हुई है, अगस्त माह खत्म होते होते यह सबसे बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है।
इस वर्ष 35% बारिश में रही कमी
इस साल 35 फीसदी अगस्त माह में हुई जो इतिहास की सबसे कम मासिक वर्षा साबित हुई है। दक्षिण राज्यों में 61 फीसदी, मध्य भारत के राज्यों में 44 फीसदी एवम् उतर पश्चिमी राज्यों में यह तकरीबन 35 फीसदी तक कम रहा। संपूर्ण भारत में हर साल औसतन बारिश अगस्त माह 241 मिलीमीटर बारिश होती है। हालांकि इस साल 9 फीसदी की कमी के साथ 166 मिलीमीटर बारिश हुई है।
मौसम विभाग ने जताई 4 सितंबर की संभावना
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि अब 4 सितंबर से मानसून की अंतिम बारिश शुरु हो सकती है। जो अगले 10 दिनों तक जारी रह सकती है हालांकि साथ ही उन्होने कहा है कि सितंबर माह में भी ओसत बारिश से कम बारिश का अनुमान है जो बीते 9 वर्षों से कम रहेगी।
इसे भी पढ़ें 👉सरकार की बड़ी घोषणा, प्रदेश के किन किसानों को मिलेगा नया बिजली कनेक्शन, ताजा खबर
इसे भी पढ़ें 👉किसानों के लिए खुशखबरी, खरीफ फसल 2022 मुआवजा राशि कंपनी द्वारा जारी, करीब 623 करोड़ रुपए
इसे भी पढ़ें 👉रक्षाबंधन पर मोदी सरकार दी बड़ी राहत, गैस सिलेंडर की कीमत को किया गया ₹200 तक कम
Whatsapp ग्रुप में जुड़े👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
मंडी भाव 👉 यहां पर दबाए
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं