WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

Beauty Tips : चहरे पर अनचाहे बालों को दूर करे इस आसान तरीके से

Beauty Tips : आजकल इसे बात दौड़ भरी जिंदगी में लोगों को हेल्थ से रिलेटेड काफी समस्याएं देखने को मिल रही है उनमें से एक समस्या है अनचाहे बालों का उगना आज इस दौर में हर कोई खूबसूरत देखना चाहता है। महिलाएं इन अनचाहे बालों से बचने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाना चाहती है क्योंकि वैक्सिंग करने से लड़की को डर लगता है क्योंकि ये एक अधिक दर्द भरा होता है।

Beauty Tips फिटकरी से अनचाहे बालों को हटाए

इस लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में जानकारी देंगे, जिसकी सहायता से आप घर बैठे खुद ही अनचाहे बालों से निजात पा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं फिटकरी की, जिसके साथ आप कई चीजों को मिलाकर आप शरीर के अनचाहे बालों से निजात पा सकते हों। इससे आपकी स्किन पर भी कोई खराब प्रभाव नहीं पड़ेगा । फिटकरी की सहायता से अनचाहे बाल हटाना अधिक आसान है।

फिटकरी क्या होती है?

लगभग सभी घर में फिटकरी पाई जाती है। इसे पोटाश एलम और पोटैशियम एलम भी कहते हैं। दिखने में ये बिल्कुल किसी बर्फ के टुकड़े के समान लगती है। कई ब्यूटी प्रोडक्ट में इसका प्रयोग किया जाता है।

अनचाहे बालों को फिटकरी के सहयोग से हटाने के लिए सबसे पहले गुलाब जल, हल्दी और नींबू लें। इन सब चीजों में दो चम्मच फिटकरी के पाउडर को अच्छी तरह से मिला लें। सभी चीजों को मिलाकर इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। ये पेस्ट ऐसा होना चाहिए कि आराम से चमड़ी पर लगाया जा सके।

अब इस पेस्ट को उस जगह पर लगाएं, जिस स्थान से बाल आप हटाना चाहते हों। 30 मिनट तक त्वचा पर पेस्ट को लगे रहने दें। इसका पूरी तरह सूखने से पहले गोलाकार में रगड़ें। इसके पश्चात पेस्ट साफ कर दें। धीरे-धीरे ये बाल कमजोर होने लगेंगे और अपने आप झड़ जाएंगे।

इस बात का रखें विशेष ध्यान

फिटकरी का लगातार प्रयोग करने से पहले इसका पैच टेस्ट जरूर करें लें। पहले शरीर के एक छोटे से हिस्से में इसकी ट्राई करें। अगर ये आपको सूट नहीं करें तो इसका उपयोग ना करें।

इसे भी पढ़ें 👉 Pm kisan yojana: यदि पीएम किसान योजना के 2000 रुपए नहीं आए, तो जल्द करें यह गलती सही

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: