Bihar beej anudan yojana 2024: नमस्कार दोस्तों आपका हमारे आर्टिकल में स्वागत है। दोस्तों, बिहार सरकार ने किसानों को सब्सिडी पर बीज प्रदान करने के लिए बिहार बीज अनुदान योजना 2024 की शुरुआत की है । बिहार सरकार ने रबी फसल के किसानों के लिए बीज अनुदान 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है । यदि आप भी रबी फसल के लिए सब्सिडी पर बीज प्राप्त करना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल हम आपको Bihar Beej Anudan Yojana 2024 से संबंधित सभी जानकारी पढ़ने वाले हैं, अत: इस आर्टिकल को अंत तो जरूर पढ़ें ।
बिहार बीज अनुदान योजना के अंतर्गत रबी फसल के बीज की खरीदी पर 80% से 90% तक सब्सिडी दी जाएगी। बिहार सरकार का इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य किसानों की फसल लागत को कम करके किसानों की आमदनी बढ़ाना है । इस आर्टिकल में हमने आपको बिहार बीज अनुदान योजना के बारे में सम्पूर्ण जनाकारी जैसे बिहार बीज अनुदान योजना फॉर्म डेट, बिहार बीज अनुदान योजना पात्रता, बिहार बीज अनुदान योजना में आवेदन कैसे करे ।
Bihar Beej Anudan Yojana 2024
योजना का नाम | बिहार बीज अनुदान योजना |
राज्य | बिहार |
योजना का लाभ | रबी फसलों के लिए बीज सब्सिडी |
सब्सिडी | 80% से 90% |
आवेदन | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 नवम्बर, 2024 |
फसलों के नाम | गेहूं, चना, मटर, मसुर, अरहर, राई, सरसों |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
बिहार बीज अनुदान योजना बिहार सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए संचालित योजना है । इस योजना में किसानों को बीज खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है । इस योजना से किसानों को रियायती दरों पर बीज मिल जाते है । उच्च गुणवत्ता के बीज के बिना फसल अच्छी नही होती है इसलिए बिहार सरकार ने गरीब व मेहनती किसानों के लिए यह योजना शुरू की । रबी फसल 2024 की खेती के लिए बिहार बीज अनुदान योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ।
Bihar Beej Anudan Yojana 2024 Form Date :
बिहार बीज अनुदान योजना 2024 की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से शुरू हो चुकी है । इस योजना में आवेदन 2 अक्टूबर 2024 से शुरू हुए है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2024 है । इस योजना में आवेदन नजदीकी ई-मित्र या कार्यालय से कर सकते है । बीज अनुदान योजना में अभी आवेदन प्रक्रिया रबी फसल के किसानो के लिए शुरू हुई है ।
Bihar Beej Anudan Yojana 2024 Subsidy :
इस योजना के अंतर्गत किसानों को रबी फसल की खेती करने के लिए बीज की खरीदारी पर सब्सिडी प्रदान की जाती है । इस योजना के द्वारा गेंहू, सरसो, राई, मटर और चना के बीज के लिए दी जाएगी । इस योजना के अंतर्गत बीज खरीदी पर 80 से 90% तक सब्सिडी दी जाएगी ।
राज्य योजना (मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना)
- फसल: गेहूं
- मूल्य दर: 46.86/किग्रा
- अनुदान राशि: 36/किग्रा
- अधिकतम क्षेत्र: आधा एकड़
केंद्र प्रायोजित योजना (राष्ट्रीय कृषि विकास योजना)
- फसल: गेहूं (10 वर्ष से कम अवधि के प्रभेद)
- मूल्य दर: ₹46.86/किग्रा
- अनुदान राशि: ₹20/किग्रा
- अधिकतम क्षेत्र: 5 एकड़
केंद्र प्रायोजित योजना (सबमिशन ऑन सीड्स एंड प्लाटिंग मटेरियल)
- फसल: गेहूं
- मूल्य दर: ₹43.86/किग्रा
- अनुदान राशि: ₹16/किग्रा
- अधिकतम क्षेत्र: 1 एकड़
केंद्र पर प्रायोजित योजना (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन)
- फसल: मसूर
- मूल्य दर: ₹133.00/किग्रा
- अनुदान राशि: ₹98.40/किग्रा
- अधिकतम क्षेत्र: 5 एकड़
- फसल: राई और सरसों
- मूल्य दर: ₹123.00/किग्रा
- अनुदान राशि: 98.40/किग्रा
- अधिकतम क्षेत्र: 5 एकड़
केंद्र प्रायोजित योजना (राष्ट्रीय कृषि विकास योजना)
- फसल: चना
- मूल्य दर: ₹120.00/किग्रा
- अनुदान राशि: ₹78.72/किग्रा
- अधिकतम क्षेत्र: 5 एकड़ गेहूं
- फसल: मटर
- मूल्य दर: ₹116.50/किग्रा
- अनुदान राशि: ₹91.60/किग्रा
- अधिकतम क्षेत्र: 5 एकड़
Eligibility For Bihar Beej Anudan Yojana 2024 :
बिहार सरकार द्वारा बिहार बीज अनुदान योजना 2024 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यता निर्धारित की है –
- इस योजना में केवल किसान ही आवेदन कर सकते है ।
- इस योजना में आवेदक किसान बिहार का निवासी होना चाहिए ।
- किसान के पास कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए ।
- किसान की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए ।
Document Required For Bihar Beej Anudan Yojana 2024 :
बिहार बीज अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए किसान के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए । यदि किसान के पास निम्नलिखित में से कोई दस्तावेज नही है तो वह आवेदन नही कर पायेगा ।
- आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- किसान रेजिस्ट्रेशन नम्बर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस
- जमीन के दस्तावेज
- फसल के दस्तावेज
- बैंक अकाउंट
Bihar Beej Anudan Yojana 2024 Form Kaise Bhare :
बिहार बीज अनुदान योजना में आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीको से किया जा सकता है । इस योजना में ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते है । यदि आपको ऑफलाइन आवेदन करना नही आता है तो आप ई-मित्र से आवेदन कर सकते है । इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कृषि कार्यालय या वसुधा केंद्र से कर सकते है ।
- सबसे पहले आपको बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जिसकी लिंक नीचे की ओर दी गई ।
- अब आपको ‘बीज अनुदान आवेदन’ पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपको आपको अपना किसान रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर ‘Search’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन की जानकारी आ जायेगी उसके बाद ‘बीज अनुदान आवेदन करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे कि आपका का नाम, फसल का डिटेल आदि भरनी होगी ।अब आपको आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है। अपनें पास सुरक्षित रखना है।