WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

गेहूं की कीमतों में बंपर तेजी, क्या है सरकार का रुख, देखें पूरी रिपोर्ट

अबकी बार गेहूं में ऐतिहासिक तेजी देखने को मिली गेहूं का दाम 3100 के पार पहुंच गया है अबकी बार किसानों ने गेहूं की बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए पिछले साल के मुकाबले बुवाई बढ़ी है कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार इसी समय पिछले साल गेहूं की बुवाई 339.87 लाख हेक्टेयर जो कि इस साल बढ़कर 341.13 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। अगर मौसम ने अच्छा साथ दिया तो हमें अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद है।

दोस्तों इस समय बात करें तो व्यापारी और स्टॉकिस्ट  के पास फिलहाल गेहूं का स्टॉक लगभग समाप्त होने की कगार पर है। जिससे देश की सभी मंडियों में गेहूं की खरीदारी बढ़ने लगी है। मिल क्वालिटी गेहूं खरीदारी बढ़ने से गेहूं में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

अगर हम गेहूं की कीमतों के बात करें तो शुक्रवार को लॉरेंस राजस्थान लाइन गेहूं 3100 रुपए,नरेला मंडी 2360/2940 रुपए,अशोक नगर मंडी 2800/3250 रुपए,मथुरा मंडी 2900 रुपए,ग्वालियर मंडी 2950 रुपए,अलीगढ़ मंडी 2800 रुपए,बुलंदशहर मंडी 2900 रुपए, खंडवा मंडी 2700/2800 रुपए,गंजबसोदा मंडी 3100 रुपए, कोलकाता में गेहूं का रेट 3200 के आसपास पहुंच रहे हैं। गुजरात में गेहूं मील क्वालिटी 3130 रुपए तक बोले जा रहे हैं। अन्य सभी मंडियों का भाव देखें 👉यह पर क्लिक करें 

हम सभी इस बात को अच्छे से जानते हैं कि गेहूं की कीमतों में अगर तेजी होगी तो आटे और सूजी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिलेगी और ठीक वैसे ही पिछले 2 दिनों में आटे और सूजी में 25 से ₹50 की तेजी देखने को मिली है।

जानकारों ने बताया कि इस साल जनवरी माह केंद्र सरकार के पास 171.7 लाख टन गेहूं भंडार था। जो आवश्यकता से 25% अधिक है।बाजार में बढ़ती हुई कीमतों को लेकर अभी तक सरकार खुले बाजार में गेहूं को निकालने पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। आपको बताते चलें कि गेहूं में आने वाले सीजन में हमें गेहूं की कीमत एमएसपी से ऊपर रहने की उम्मीद है अगर ऐसा होता है तो सरकार के पास MSP पर गेहूं खरीद में कम कमी आएगी। 

इसे भी पढ़ें 👉सरसों में सर्दी से बड़ा नुकसान, सरसों में आएगा सुधार , सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

तेजी या मंदी

अगर गेहूं की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर सरकार कोई निर्णय नहीं ले पाते है तो गेहूं की कीमत में हमें आने वाले समय में और तेजी देखने को मिल सकती है। क्योंकि गेहूं के नई फसल आने में अभी तक 2 से ढाई महीने का समय बचा हुआ है। व्यापार अपने विवेक से करें क्योंकि किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली स्थिति पर भी निर्भर करती है उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी । सभी मंडियों और ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट www.supermandibhav.com पर जुड़े रहें

इसे भी देखें👉ग्वार टूटा 400 देखें सभी मंडी में ग्वार का भाव , gwar ka bhav today

इसे भी देखें👉धान की कीमतों मे उठापटक जारी देखें सभी मंडी में धान का भाव,bhasmati price

इसे भी देखें 👉सरसों मंडी भाव जानें सभी मंडियों का भाव

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: