WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

चना भाव भविष्य 2023: बेमौसम और ओलावृष्टि से फसल हुई प्रभावित, चना का भाव कब बढ़ेगा, देखे तेजी मंदी रिपोर्ट

चना बेमौसम बारिश से नुकसान (भविष्य 2023)

चना का भाव कब बढ़ेगा: चना चालू सप्ताह के अंतराल राजस्थान, मध्य प्रदेश में बरसात होने से देसी चने की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है इस वजह से उत्पादकता में भारी कमी के आसार बन गए हैं। एक सप्ताह से मौसम खराब का असर मध्यप्रदेश में खड़ी फसल की उत्पादकता पर पड़ गया है तथा भी बिजाई कम हुई है। राजस्थान में फसल बोई गई बढ़िया है, लेकिन बिजाई क्षेत्र में बहुत कमी हुई है। महाराष्ट्र में देसी चने की बिजाई क्षेत्रों काबुली चने की बिजाई अधिक किसानों ने किया है, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव के चने में लाभ दिखाई दे रहा है।

काबुली चना आवक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक सभी मंडियों में कम हो रही है। महाराष्ट्र सहित इंदौर भोपाल लाइन में भी दो दिनों से आवक बढ़ गई है, इसे देखते हुए वर्तमान में अधिक तेजी की गुंजाइश नहीं है। हालांकि पिछले 4-5 दिनों के अंतराल बाजार मौसम खराब होने से रुक-रुक कर बाजार मजबूत हो गया था, लेकिन बढ़े भाव पर ग्राहकी का समर्थन नहीं मिल रहा है, जिस कारण बाजार फिर घट गया है। अभी एक सवा महीने शादिया नहीं होने वाली है, जिससे खपत घट जाएगी अतः ऊंचे भाव में व्यापार कम रहेगा। बीच-बीच में मौसम खराब की आड़ में सटोरियों मजबूत भी करते रहेंगे, लेकिन बिक्री के हिसाब से व्यापार करना चाहिए। व्यापार अपने विवेक से करें

इसे भी देखें 👉भाव भविष्य 2023: सरसों और सोयाबीन का भाव में तेजी या मंदी, देखें पूरी रिपोर्ट

हर रोज ताजा भाव व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी देखें 👉पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू , किसानों को मिलेंगे 6000 रुपए, जल्द करे रजिस्ट्रेशन|

नोट:-व्यापार अपने विवेक से करें । हमारा काम किसानों तक सही जानकारी पहुंचाना है। किसी भी फसल में तेजी आ मंदी आने वाली परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: