WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

देशी चना काबुली चना भाव भविष्य आगे तेजी या गिरावट जानें पूरी रिर्पोट

नमस्कार किसान साथियों आज इस रिपोर्ट के माध्यम से हम जाने की कोशिश करेंगे , चना का भविष्य ( by super mandi bhav) कैसा रह सकता है। हर रोज सभी फसलों और मंडी के भाव और तेजी मंदी रिपोर्ट जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जुड़े रहें।

देसी चना भाव भविष्य 

इस समय स्टॉकिस्टों की लिवाली देसी चने में बिल्कुल समाप्त हो गई है, क्योंकि सरकारी पोर्टल पर लोड करने की दहशत बनी हुई है। यही कारण है कि जो पिछले दिनों के भाव में कारोबारियों ने माल खरीदा था, उसको काटने में लगे हैं। उधर उत्पादक मंडियों में भी हल्के भारी माल की आवक बढ़ गई है, जिससे बाजार राजस्थानी चने के 5050 रुपए प्रति क्विटल लॉरेंस रोड खड़ी मोटर में पर सुस्त हो गए हैं। हम मानते हैं कि मंडियों में आवक का दबाव नहीं है, लेकिन सरकार द्वारा भी माल 12 लाख मीट्रिक टन खरीद लिया गया है। पिछले साल सरकार द्वारा बिकवाली को देखते हुए स्टाकिस्टों में घबराहट है, जिससे तेजी में थोड़ा समय लगेगा

काबुली चना भाव भविष्य 

काबली चने के भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेजी से इंदौर भोपाल के साथ-साथ कर्नाटक की मंडियों में ऊंचे जरूर चल रहे हैं, लेकिन उत्तर भारत में ग्राहकी कमजोर होने से 10 दिन पहले जो काबुली चना 8200 से 8300 रुपए महाराष्ट्र का बिक गया था, फिलहाल उसके भाव 7800 से 8000 रुपए रह गए हैं। मोटे मालों में भी 400/500 रुपए की गिरावट के बाद बाजार ठहर गया हैं। अब यहां से घटने गुंजाइश तो बिल्कुल नहीं है, लेकिन बाजारों में व्यापार कमजोर होने से काबुली चने में भी कुछ दिन ठहराव लग रहा है 

Whatsapp ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं 

इसे भी पढ़ें 👉 आज सभी मंडी का ताजा भाव देखें 

नोट:-व्यापार अपने विवेक से करें । आज हमने इस आर्टिकल में जाने की कोशिश की चना भाव भविष्य 2023। हमारा काम किसानों तक सही जानकारी पहुंचाना है। किसी भी फसल में तेजी आ मंदी आने वाली परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं। किसी भी लाभ या हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: