Chana Teji Mandi Report: चना की कीमतों में डिमांड और कमजोर सप्लाई से तेजी देखने को मिल रही है, अब आगे क्या चना भाव होगा 7000 पार, जानें पूरी खबर
क्या चना भाव होगा 7000 पार
देशी चना की पैदावार में अच्छी पोल आने से महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश कर्नाटक एवं मध्य प्रदेश की चना पैदावार वाली मंडियों में चना की आमदनी पिछले साल के मुकाबले में 22 से 25 प्रतिशत कम आ रही है।
देशी चना की फसल प्रति हैक्टेयर में कमी को देखकर किसान भी अब मंडियों में चना कम ला रहे है। ऊपर से स्टॉकिस्टों भी चना मे लिवाली अंधाधुंध करने में लगे हुए हैं। राजधानी दिल्ली के लॉरेंस रोड पर देसी चना 250 रूपए बढ़कर 6550 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।
चना की डिमांड और कमजोर सप्लाई को देखते हुए अभी देशी चना मे अगले दिनों में जोरदार तेजी के आसार दिखाई दे रहे हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट 👉 आज आपने जाना आगे चना का भाव बढ़ेगा या घटेगा (चना का भाव भविष्य 2024) । किसी भी फसल का व्यापार करने से पहले एक बार अपने विवेक से व्यापार करें। क्योंकि आने वाली समय में फसल और मौसम कैसा रहेगा उन पर भी तेजी मंदी काफी हद तक निर्भर करती है। व्यापार में हानि होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है।