मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2023 :- भारत के किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई। देश के करोड़ों किसानों को इस योजना से आर्थिक मदद मिल रही है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा किसानों के अकाउंट में सरकार द्वारा सीधा डाला जा रहा है इस योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना ₹6000 देती है। यह पैसा सरकार किसानों को साल में तीन किस्तों में ₹2000 करके देती है। इस योजना को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाने को फैसला लिया है किसान कल्याण योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ₹4000 सालाना दिए जाएंगे इस योजना के तहत दो किस्तों में ₹2000 दिए जाएंगे। दोनों योजनाओं को मिलाकर मध्य प्रदेश के किसानों को ₹10000 सालाना मिलेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार यानी 3 फरवरी 2023 को मध्यप्रदेश के विदिशा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 73 लाख किसानों के अकाउंट में एक क्लिक के साथ पैसा भेजा है । इसके अतिरिक्त शिवराज सिंह चौहान ने अन्य योजनाओं के लिए ₹80 करोड़ 97 लाख 21 हजार रुपए के अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण वह शिलान्यास कार्यों के लिए वितरण किया।
इसे भी देखें 👉कृषि यंत्रों पर सब्सिडी आवेदन की तारीख बढ़ाई गई , जल्द करे आवेदन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस मौके पर कहा कि हमारी सरकार किसानों की हितैषी है। मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए फसल बीमा योजना , सोलर पंप योजना, राहत राशि उघानिकी योजना के अंर्तगत किसानों के खातों में 2 लाख 25 हजार 837 करोड़ रुपए दिए गए।
शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि किसानों को ₹ 6000 पीएम किसान सम्मान और 4000 रु मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सालाना 10000 मिल रहें हैं और अब इस साथ 12 हजार लाडली बहना के रूप में मिलेंगे इस प्रकार मध्यप्रदेश के किसानों को सालाना 22000 रु प्राप्त होंगे। लाडली बहना योजना पर सालाना 12 हजार करोड़ रुपए को खर्च आएगा। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना पैसा चैक करें ऑफिसियल वेबसाइट http://saara.mp.gov.in/ पर
इसे भी देखें 👉’लाडली बहना योजना’ अब हर महिला को मिलेगा हर महीने 1000 रु