Delhi Weather Report: दिल्ली में हवा कम होने से तापमान में आया बदलाव, आने वाले अगले 10 दिन में कैसा रहेगा तापमान
फरवरी के पहले 15 दिन में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला । आने वाले 10 दिनों में भी मौसम का मिज़ाज ऐसा ही रहेगा। क्योंकि एक नये पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना को देखते हुए इस सप्ताह भी तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। परंतु पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर तापमान में कमी देखी जा सकती है
Weather Report update: नई दिल्ली में फरवरी के पहले 15 दिनों में मौसम के मिज़ाज में उतार – चढ़ाव देखा गया। आने वाले अगले 10 दिनों में मैं भी मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावना को देखते हुए अगले 1 सप्ताह तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है । फरवरी महीने के तापमान में उतार चढाव लगातार देखने को मिलेगा।
धीमी दिखी हवा की रफ्तार
सोमवार के मुकाबले में मंगलवार को हवा की रफ्तार थोड़ी धीमी दिखाई दी। इससे ठिठुरन से भी कुछ राहत मिली। सुबह से शाम तक तेज धूप खिली रही इससे तापमान में भी सुधार हुआ। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 25.9 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम सामान्य से दो डिग्री कम 8.6 डिग्री सेल्सियस आंका गया। हवा में नमी का लेवल 22 से 90 प्रतिशत रहा। मुंगेशपूर में अधिकतम तापमान 22.7 डिग्री जबकि जाफरपुर में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी आसमान साफ रहेगा। 20 से 30 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चलेगी। वहीं अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 और 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
इसे भी देखें 👉Gold Price Today: आज सोने चांदी कीमत में तेजी देखी गई , जानें आज के ताजा भाव
स्काईमेट वेदर केे उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि पहाड़ों पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। अगले दो तीन दिन हल्की और फिर ज्यादा बर्फबारी होने की संभावना है। इस लिए करीब 20 तारीख तक तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। इससे अधिकतम तापमान 30 डिग्री जबकि न्यूनतम 11 डिग्री तक चला जाएगा। इसके बाद उत्तर पश्चिमी हवाओं के साथ एक बार फिर से बर्फबारी की ठंडक ठिठुराएगी। यह दौर 21 से 24 फरवरी तक चलेगा। बारिश की संभावना पूरे महिने में नहीं है।
दिल्ली के लोगो ने साफ हवा में ली सांस
मौसम साफ और तेज हवा के असर से दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को भी प्रदूषण से राहत बरकरार रही। लोगोें ने साफ हवा में खुलकर सांस ली। सफर इंडिया की मानें तो हाल फिलहाल प्रदूषण के लेवल में अधिक बदलाव नहीं होगा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स महज 132 यानी ”मध्यम” श्रेणी में रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले सोमवार को यह 135 था। 24 घंटे के भीतर में तीन और अंकों की गिरावट आ गई। इससे पहले 13 अक्टूबर को यह 130 दर्ज किया गया था। दिल्ली का पीएम 2.5 भी सिर्फ 48 यानी ”संतोषजनक” श्रेणी में दर्ज किया गया।
दूसरी तरफ एनसीआर के शहरों की वायु गुणवत्ता में भी सुधार बना रहा। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 164 .गाजियाबाद का 118.ग्रेटर नोएडा का 122.गुरुग्राम का 159 .और नोएडा का 114 .रिकार्ड किया गया। सभी जगह की हवा ”मध्यम” श्रेणी में ही रिकॉर्ड की गई। सफर इंडिया का कहना है कि तेज हवाओं के असर से अभी वायु प्रदूषण के लेवल में अधिक बदलाव होने की संभावना नहीं है।
इसे भी देखें 👉गेहूं, चावल, सरसों तेल, मुंग तुवर उड़द दाल के 2018 से अब तक कितना रेट बढ़े, जानें पूरी खबर