पिछले हफ्ते मंडियों में ग्रीष्मकालीन मूंग की आवक का दबाव बढ़ने से भाव में लगभग 200/300 रुपए गिरावट रही। मूंगदाल एवं मूंग मोगर में भी डिमांड सिमित है। जिसके चलते मिलर्स की ओर से लेवाली कम रही।
पिछले सप्ताह मध्य प्रदेश की मंडियों में लगभग रोजाना 1500/2500 बोरी की आवक के साथ 200 रुपए की गिरावट रही।
मूंग का भाव भविष्य 2024
पिछले सप्ताह गुजरात में रोजाना 500/700 बोरी की आवक के साथ मंडियों में मूंग के भाव में 300/350 रुपए की गिरावट रही। आगे 15 मई के बाद मंडियों में आवक का प्रेशर और बढ़ेगा। जिससे भाव में लगभग 500 रुपए की गिरावट की उम्मीद है।
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट 👉 आज आपने जाना आगे चना का भाव बढ़ेगा या घटेगा (मुंग का भाव भविष्य 2024) । किसी भी फसल का व्यापार करने से पहले एक बार अपने विवेक से व्यापार करें। क्योंकि आने वाली समय में फसल और मौसम कैसा रहेगा उन पर भी तेजी मंदी काफी हद तक निर्भर करती है। व्यापार में हानि होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है।