Cricket News: कल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 93 रन से हराकर वर्ल्ड कप में जीत के साथ विदाई हुई। इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन कोच कहां से नहीं रहा उन्होंने 9 मैच में केवल तीन मैच में ही जीत पाए और साथ में पायदान पर रहे। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने जाने वाली अगले महीने की वनडे और t20 सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम की घोषणा की गई है।
इंग्लैंड का वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का ऐलान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इंग्लैंड मेंस सिलेक्शन टीम में जाने वाली दोनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया है इस टीम में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है बता दे की t20 सीरीज में 16 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं।
वनडे और t20 सीरीज के लिए टीम घोष आईटी किया गया है जिसमें कप्तान जोस बटलर को ही रखा गया है जिसके चलते उनके लिए एक बड़ी राहत वाली खबर है वर्ल्ड कप 2023 में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए जोस बटलर को कप्तानी से हटाने की बात चित जोरों पर थी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला है।
वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम 15 खिलाड़ियों में से 9 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वहीं 6 खिलाड़ियों को इस दोनों सीरीज में शामिल किया गया है बता दें कि इस टीम में हैरी ब्रूक, सैम करन, कप्तान जोस बटलर,गस एटकिंसन,लियाम लिविंगस्टोन और ब्रायडन कार्स को शामिल किया है
इंग्लैंड की वनडे टीम
1. जोस बटलर (कप्तान) 2. रेहान अहमद 3. गस एटकिंसन 4. हैरी ब्रूक 5. जैक क्राउले 6. सैम करन 7. बेन डकेट 8. टम हार्टली 9. विल जैक्स 10. लियाम लिविंगस्टोन 11. ओली पोप 12. फिल साल्ट 13. जोश टंग 14. जॉन टर्नर 15. ब्रायडन कार्स इन खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
T20 की टीम
1. जोस बटलर (कप्तान) 2. रेहान अहमद 3. मोइन अली 4. गस एटकिंसन 5. हैरी ब्रूक 6. सैम करन 7. बेन डकेट 8. विल जैक्स 9. लियाम लिविंगस्टोन 10. टाइमल मिल्स 11. आदिल रशीद 12. फिल साल्ट 13. जोश टंग 14. रीस टॉप्ली 15. जॉन टर्नर 16. क्रिस वोक्स को शामिल किया गया है।