WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

किसान गेहूं की पीली पत्तियां पड़ रही हैं तो करें ये उपाय मिलेगा फायदा 

किसानों को फसल में कभी आंधी तूफान या बेमौसम के साथ सर्दी गर्मी से फसलों में भारी नुकसान होता है। इस बार रबी की फसल में अधिक सर्दी के कारण फसलों में नुकसान देखने को मिल रहा है किसान ने बताया है कि गेहूं में नीचे की पत्तियां पीली पड़ रहा है। कृषि विभाग ने फसलों को सुरक्षित करने के कुछ उपाय बताया है 

IMG 20230114 121106

गेहूं की पीली पत्तियां 

कृषि विभाग द्वारा अधिकारी ने कहा कि गेहूं की फसल में कम तापमान की आवश्यकता होती है। 6 डिग्री सेल्सियस से 15 डिग्री सेल्सियस तक तापमान गेहूं के उपयुक्त रहता है। अगर इससे तापमान कम या ज्यादा होने पर गेहूं की पत्ती पीली पड़ने लगती है। किसान भाइयों को इस से डरना नहीं चाहिए सही तरीके से जानकारी से इलाज किया जा सकता हैं

IMG 20230114 121043

पीली पत्ती के कारण 

फसल में मौसम में ज्यादा ठंड होने से माइक्रोबियल,जीवाण्वीय की गतिविधि कम हो जाता है जिससे पौधो में नाइट्रोजन ज्यादा गतिशील होने से नीचे की पत्तियों से ऊपर वाली पत्तियों में चल जाता हैं। जिससे नीचे की पत्ती पीली पड़ने लगती है किसान भाइयों को इस बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है फसल में यह समय के साथ ठीक हो जाता हैं

 

इस उपाय से करें ठीक 

 

1. सबसे पहले आप ढाई किलो यूरिया ले और उसमें आधा किलो जिंक (21%) के साथ 150 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें ।

2. फसलों को अत्यधिक ठंड से बचाव करने के लिए हल्की सिंचाई कर सकते हैं।

3. फसल को सूखे पाले से बचाने के लिए खेतों के किनारे मेड आदि पर धुआं करे।

इसे भी देखें👉 सभी मंडियों का ताजा भाव देखें 

इसे भी देखें👉 आज सरसों का ताजा भाव देखें 

इसे भी पढ़े 👉 आज धान का ताजा भाव देखें 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: