नमस्कार किसान भाइयों आज हम बात करेंगे नरमा कपास में किसानों को तेजी का ओर कितना इंतजार, क्या पिछले साल जैसी आ पाएगी तेजी या मंदी पूरी रिपोर्ट किसान भाइयों सभी फसलों और सभी मंडियों के भाव जानने के लिए आप www.supermandibhav.com से हर रोज जुड़े रहे
जैसा कि किसान भाइयों आप सभी को पता होगा की उत्तर भारत की मंडियों में हमें 400 से ₹500 की गिरावट देखने को मिली है सोमवार को MCX कॉटन वायदा भाव 30840 dec जो उच्चतम 30840 और न्यूनतम 29530 जो 29890 dec 650 मंदी के साथ बंद हुआ।
देशभर की मंडियों में लगभग 1.12 लाख गांठों की आवक हुई. सबसे ज्यादा आवक गुजरात में 40 हजार, महाराष्ट्र 18 हजार, हरियाणा पंजाब राजस्थान 19 हजार गांठे की आवक हुई है। कर्नाटक और महाराष्ट्र में कपास 7500/8500 रु बोला जा रहा है। उत्तर भारत में श्री गंगानगर मंडी में नरमा 8326 रु, गोलूवाला मंडी में नरमा 8400 रु, श्री विजयनगर मंडी में नरमा 8440 रु, अन्य मंडी में लगभग नरमा का भाव 8400/8500 रु, गुजरात में 1500 से 1700 रु प्रति 20 किलो का भाव बोला जा रहा है। इसे भी देखें 👉 नरमा कपास का भाव
नरमा कपास मे तेजी या मंदी
पिछले साल कुल उत्पादन से अबकी बार थोडा अधिक है श्री अजय केडिया के अनुसार अबकी साल उत्पादन 343/44 लाख गांठ के आसपास रहने की संभावना है, अगर हम बात करें घरेलु व अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खपत की मांग कमजोर हो रही है, जिससे नरमा- कपास के भाव पर दबाव बन सकता हैं. लगभग 22 प्रतिशत तक कपड़ा उद्योग की मांग कमजोर हो गया और उद्योग की लागत भी निरंतर बढ़ रही है, जिस कारण से कपड़ा उद्योग बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है. लगभग सभी उद्योग की कार्य क्षमता 50 से 60 प्रतिशत के साथ काम कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय रूई की कीमतें ज्यादा है जिससे अंतर्राष्ट्रीय मांग कमजोर हो गया हैं। केंद्रीय एजेंसी से जुड़े एक विशेषज्ञ के अनुसार पिछले साल फरवरी-मार्च में उच्चतम भाव जो 13/14 हजार रुपए तक का भाव देखने को मिला जो इस बार शायद उस स्तर तक न पहुंच पाएं।कुल मिलाकर विशेषज्ञों को लगता है कि नरमा-कपास में पिछले साल जैसी तेजी देखने को शायद ही मिल सकती है। किसी भी तरह का व्यापार अपने विवेक से करें
इसे भी देखें 👉 सभी मंडियों के ताजा भाव देखें
इसे भी देखें👉 धान का भाव देखें
इस भी देखें👉 सरसों का भाव देखें
इसे भी देखें 👉 विदेशी बाजारों में मिले जुले रुख के बीच दिखने को मिला तेल तिलहन बाजारों में तेजी का रुख