गेहूं की आवक हुई मजबूत, गेहूं का भाव बढ़ेगा या नहीं, जानें तेजी मंदी रिपोर्ट
Gehu Ka Bhav: पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ भाव 2410/15 रुपये पर खुला था। ओर 5 शाम दिल्ली गेहूँ भाव 2440/50 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +35 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ। मंडियों में आवक की मात्रा बढ़ी और अधिकांश बाजार में भाव हुए कमजोर
राज्यवार मार्केट ट्रेंड
FLOUR MILL: फ्लौर मिल में गेहूं का भाव इस सप्ताह मजबूत दिखा, भाव में 30 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। जैसे जैसे दिल्ली लाइन में आवक बढ़ेगी, वैसे ही भाव कुछ निचले स्तर पर जा सकते है। लेकिन दिल्ली फ्लौर मिल में गेहूं का भाव 2350 के निचे जाने की संभावना न के बराबर है।
उत्तरप्रदेश के आगरा बाजार में भाव रहे स्थिर
उत्तरप्रदेश के अन्य विभिन्न बाज़ारो में रहा मिला जुला रुख कहीं भाव में तेजी बनी रही तो कहीं भाव हर दिन कमजोर होते जा रहे है।
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में गेहूं के भाव इस सप्ताह 20 रूपए से कमजोर रहे
साउथ लाइन : हैदराबाद में बाजार के भाव रहे स्थिर अन्य साउथ लाइन के बाजार में कोई घट बढ़ नहीं देखा गया। बाकि फ्लौर मिल के भाव में कुछ मजबूती दर्ज की गई है।
गुजरात: दाहोद के बाज़ारो में भाव इस रहे, अन्य सप्ताह 30 रूपए से कमजोर बाज़ारो में भी रहा मिला जुला रुख।
OFFICIAL STATEMENT
आटा मिलो के संघटन ने सोमवार को कहा की भारत में इस साल 105 मिलियन मीट्रिक टन गेहूं का उत्पादन होने की उम्मीद है, जो सरकारी अनुमान से 6.25% कम है।
निजी व्यापारी इस साल पंजाब में गेहूं की खरीद को बढ़ा सकते है – पंजाब रोलर मिल एसोसिएशन।
स्टॉक
1. 1 APRIL 2024 के मुताबिक सेंट्रल पूल में गेहूं का मौजूदा स्टॉक 75 लाख टन है, जो की पिछले वर्ष के ओपनिंग स्टॉक से 12 लाख टन कम है।
2. 8 APRIL 2024 के डाटा अनुसार गेहूं की अब तक कुल खरीद 12 लाख टन हो चुकी है , जिसमे से मध्यप्रदेश ने ही केवल 11 लाख टन माल दिया है।
इंटरनेशनल न्यूज
व्यापारी पश्चिमी यूरोप में नमी की स्थिति पर भी नजर रख रहे थे और उन्हें डर था की यूक्रेन में बढ़ते तनाव से काला सागर व्यपार बाधित हो सकता है।
रूस ओर कजाकिस्तान रिकॉर्ड बाढ़ से जूझ रहे है, प्रमुख नदियों के तट टूटने बाद इन क्षेत्रों में लगभग एक सदी में सबसे भीषण बाढ़ देखी गई है।
अमेरिका कृषि विभाग द्वारा सोमवार को जारी फसल प्रगति के आकड़ो में गेहूं उगाने वाले मैदानी इलाको में पिछले शुष्क मौसम के प्रभाव पर चिंताओं के बावजूद, अमेरिकी शीतकालीन गेहूं के लिए ५६% की अच्छी रेटिंग दिखाई गई है।
मिश्र के अनुरोध के बाद देरी से गेहूं का जहाज रुसी बंदरगाह से रवाना हुआ।
गेहूं भाव आगे कैसा रहेगा
• 15 अप्रैल तक WAIT & WATCH करना चाहिए
•उसके बाद धीरे धीरे लेवाली करने के बारे में विचार किया जा सकता है।
•आगामी कुछ दिन बाजार और घटने की संभावना अधिक है।
•दिल्ली लाइन का सपोर्ट लेवल 2450
•बाजार में जब तक कोई औपचारिक आदेश न आए तब तक बाजार में हिम्मत से डटे रहना चाहिए
नोट
1. इस सीजन सरकार कई प्रकार के मौखिक आदेश द्वारा बाजार पर नियंतरण करने की कोशिश कर रही है, किन्तु कोई भी आदेश औपचारिक रूप से नहीं लिया जा रहा।
2.. मध्यप्रदेश और राजस्थान में किसानो को 2400 रूपए MSP देने के बावजूद, किसानो का रुझान सरकार की ओर कम है।
3. उत्तरप्रदेश में स्टॉकिस्ट ओर मिल वाले दोनों ही सक्रियता से माल ले रहे है।
इसे भी पढ़ें 👉सोना चांदी और तेजी जारी, सोना 73000 के पार, जानें 13 अप्रैल 2024 सोना चांदी भाव
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट 👉 आज आपने जाना गेहूं का भाव भविष्य 2024 जानें तेजी मंदी रिपोर्ट । किसी भी फसल का व्यापार करने से पहले एक बार अपने विवेक से व्यापार करें क्योंकि आने वाली समय में फसल और मौसम कैसा रहेगा उन पर भी तेजी मंदी काफी हद तक निर्भर करती है