Wheat price : पिछले कुछ दिनों से गेहूं की कीमतों में डेड सो रुपए तक का सुधार देखने को मिला है। जैसा कि हमने आपको पहली रिपोर्ट में बताया था कि इस समय मंडियों में आवक कमजोर हुई है।
गेहूं का भाव कब तक बढ़ सकता है?
यूक्रेन ने बताया कि रसिया के द्वारा एक बड़ी नहर के किनारे मिसाइल गिरने से नहर टूटने से काफी बड़े क्षेत्र में फसल में पानी भर जाने से फसल डूब चुकी है। वहीं चीन में मई महीने में ज्यादा तापमान होने हुए हैं इस समय पिछले 2 हफ्ते से हो रही भारी बारिश और बाढ़ से गेहूं की फसल को 20 फीसदी तक नुकसान होने की खबर आई है।
चीन में गेहूं की फसल को नुकसान (gehu ka bhav)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संसार में चीन सबसे बड़ा गेहूं उत्पादन करने वाला देश है वही सबसे ज्यादा खपत भी गेहूं की होती है। चीन के द्वारा गेहूं के उत्पादन में विश्व में करीब 17% % है लेकिन चीन के अंदर गेहूं की खपत 18% है। वहां के मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी बारिश चीन में जारी रहेगी।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं
EGPKT की एजेंसी GSC के द्वारा 55000 टन गेहूं रसिया से खरीद की गई है। 2023 जनवरी से लेकर अप्रैल तक चीन में गेहूं की आयात बढ़कर 80% हो गया है। यहां से क्या में बड़ी तेजी की उम्मीद कम हल्का सुधार होने की उम्मीद व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉.MSP Price: भारत सरकार ने धान कपास और इन फसलों की एमएसपी बढ़ाई, किसानों को दिया बड़ा तोहफा