Gehun Rate: गेहूं की कीमतों में हल्की सुधार देखने को मिला है। बता दें कि सरकार के द्वारा पिछले हफ्ते गेहूं के टेंडर की बिक्री 2125 से 2130 रुपए प्रति क्विंटल में किया गया। और गेहूं का टेंडर भी 5000 टन के दिल्ली में हुए हैं।
गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट
सरकार के द्वारा इसी तरह प्रांतवार रोलर फ्लोर मिलों और आता चक्कियों को गेहूं की बिक्री चल रही है। इन सबके बावजूद भी ट्रेडर्स की भागीदारी समाप्त कर दिए जाने सही तरीके से मंडियों में आपूर्ति नहीं बन पा रही है।
जिस वजह से गेंहू भाव 65 रुपए प्रति क्विंटल तेजी 5/6 दिन में देखने को मिला। गेहूं भाव 2600 रुपए प्रति क्विंटल होगा। बता दें कि फ्लोर मिलों को सरकार की और से 100 टन साप्ताहिक गेहूं दिया जा रहा है। हालाकि हर मिलों में 300 टन गेहूं औसत क्षमता है। अगर सरकार के द्वारा इसके अनुसार गेहूं की बिक्री होगी तो गेहूं भाव में मंदा आयेगा। व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार किसानों को एमएसपी बढ़ा कर देगी, दिवाली पर बड़ा तोहफा
इसे भी पढ़ें 👉तुवर तेजी मंदी रिपोर्ट 2023: तुवर भाव में तेजी कब आएगी, तुवर का उत्पादन और यील्ड कैसा रहेगा।
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट : आज आपने जाना (गेहूं भाव भविष्य 2023) गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट 2023 । व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है