WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

गेहूं की खरीद 3 गुना बढ़ 257 लाख मीट्रिक टन पहुंची, जानें पूरी खबर 

सरकार की सूझबूझ व गेहूं के ज्यादा उत्पादन होने से इस वर्ष समान अवधि की तुलना में 3 गुना अधिक गेहूं की खरीद हो चुकी है और संभावना यह है कि खरीद लक्ष्य समय से पहले पूरा हो जाएगा। लेकिन स्टाकिस्टों की चौतरफा लिवाली चलने से बाजार नीचे के भाव से हाल ही में 40/50 रुपए प्रति क्विंटल तेज हो गए हैं तथा इन भावों में ज्यादा स्टॉक लेकर नहीं चलना चाहिए। 

पिछले वर्ष हुई गेहूं में रिकॉर्ड तेजी के कारण किसानों ने गेहूं की बिजाई के तरफ रुझान बढ़ा जिससे इस वर्ष प्रति हेक्टेयर उत्पादन अधिक हुआ है।

गेहूं में पकते समय बेमौसम बारिश से कुछ इलाकों में नुकसान हुआ लेकिन जितनी आशंका थी उतना नुकसान नहीं हुआ और प्रति हेक्टेयर उत्पादन में कमी देखने को नहीं मिली तथा सरकार के अनुमान के मुताबिक 1121 लाख मैट्रिक टन उत्पादन लगाया गया है, लेकिन इस बार स्टॉकिस्ट मध्य प्रदेश,हरियाणा, यूपी, बिहार एवं राजस्थान से लगातार सीजन के शुरुआती दौर से ही खरीदते चले गए, जिसके चलते बाजार में अपेक्षित मंदा नहीं आ पाया है।

इस समय उत्पादक मंडियों में गेहूं भाव 2050/2100 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर भाव 2100/2150 रुपए प्रति क्विंटल हो गए।  यहां भी पिछले सप्ताह नीचे में 2280/2290 रुपए प्रति क्विंटल मिल क्वालिटी के बिकने के बाद वर्तमान में 2340/2345 रुपए भाव हो गए हैं तथा वर्तमान भाव पर अब और तेजी स्टॉक के लिए नुकसानदायक हो सकती है, क्योंकि ब्याज भाड़ा लगाकर कारोबारियों के घर में गेहूं ऊंचा पड़ेगा तथा संभावना यह है कि जुलाई-अगस्त से सरकार इस बार गेहूं बेचना शुरू कर देगी, इस स्थिति में व्यापार संभलकर करना चाहिए ।

वर्तमान में गेहूं की खरीद 257 लाख मैट्रिक टन के करीब हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इन दिनों तक केवल 75 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद हो पाई थी। गेहूं की खरीद पूरे सीजन मेंकुल मिलाकर 188 लाख मैट्रिक टन हुई थी, अतः सरकार अपने खरीद लक्ष्य की तरफ सकारात्मक बढ़ती जा रही है तथा संभावना यह है कि समय से पूर्व ही खरीद लक्ष्य 341.50 लाख मैट्रिक टन पूरा हो जाएगा। इस समय मध्य प्रदेश मुलतई, लिंगा, छिंदवाड़ा लाईन के साथ साथ नैनी शंकर गढ़ से लगातार गेहूं की खरीद चल रही है। बिहार की मंडियों से मांग चल रही है। 

Whatsapp ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉सरसों का भविष्य भाव: सरसों की घटती कीमत से किसान चिंतित, आखिर कब बढ़ेंगे भाव, जाने जानकारों की राय

इसे भी पढ़ें 👉Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर झुलसाएगी गर्मी, हीट वेव ने दी दस्तक, पारा पहुंचेगा 45 डिग्री के पार, जानें कब होगी बारिश

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: