दिल्ली बाजार में पिछले सप्ताह के आरंभ में सोमवार को गेहूं की कीमत 2765 रुपए प्रति क्विंटल पर खुला जो कि शनिवार की शाम को गेहूं दिल्ली बाजार 2830 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ । बता दे कि बीते हफ्ते में गेहूं की मांग बनी रहने के चलते प्रति क्विंटल ₹65 की तेजी देखने को मिली। इस दौरान पिछले सप्ताह दिल्ली लाइन में गेहूं की कुल अराइवल 36000 क्विंटल की दर्ज की गई जो कि बीते सप्ताह की तुलना में 1000 क्विंटल तक कम हुई।
अब आगे गेहूं का भाव बढ़ सकता है क्या?
यानी गेहूं की कीमतों ₹65 प्रति कुंतल की तेजी देखने को मिली सरकार के पास अब गेहूं की तेजी रोकने के लिए आखिरी विकल्प इंपोर्ट करना ही बचा है। गेहूं बाजार अब एकदम पॉजिटिव स्थिति में है यहां से बाजार में कुछ भी भाव देखने को मिल सकता है। गेहूं का दिल्ली बाजार में कीमत 2760 रुपए के नीचे कमजोर होने पर गिरावट हो सकती है अगर इससे ऊपर बाजार टिका रहता है तो कोई चिंता वाली बात नजर नहीं आ रही।
गेहूं मिलर्स को हर हफ्ते 200 टन गेहूं देना है। जो की बाजार में मांग को कमजोर कर सकता है अगर बाजार में मांग नहीं बनी रहती तो गेहूं में धीरे-धीरे कमजोर होने का रुक भी बन सकता है। गेहूं की मांग अगर बनी रहती है तो दिसंबर के अंतिम दोनों में या जनवरी के शुरुआती दिनों में सरकार को काफी कठिनाइयों सामना करना पड़ सकता है।
FCI के द्वारा पिछले टेंडर में 1.89 लाख टन गेहूं भेजी गई। FCI के 19TH टेंडर में कुल 3,00,000 टन की पेशकश की जाएगी। FCI ने खुले बाजार में बिक्री योजना के तहत बोली की मात्रा 1 नवम्बर, 100 से बढाकर 200 टन कर दिया है, आटा मिलर्स अब इ-नीलामी में 200 टन के लिए बोली लगा सकते है।
सरकार हर सप्ताह जो 2 लाख टन गेहूं की पेशकश करती थी। अब उससे बढ़ा करे 3 लाख टन कर दिया है, अब से होने वाले सभी साप्ताहिक टेंडर में सरकार 3 लाख टन गेहूं की पेशकश करेगी। गेहूं का अगला टेंडर 01 नवम्बर को रखा गया है। गेहूं बाजार की स्थिति अब भी मजबूती की और ही इशारा कर रही है।
गेहूं का फंडामेंटल मजबूत
तीसरे TARGET को किया पार इस सप्ताह 2900 के भाव में भी दिल्ली लाइन में काम हुए है। पंजाब लाइन में गिरावट बनी बाकी अन्य बाजार शाम तक कुछ मजबूत ही हुए है। इस बार गेहूं सरकार के हस्तक्षेप करने के बावजूद नहीं गिर रहा यानी, गेहूं मजबूत हाथों में है। 2800 के उप्पर जितनी भी तेजी मिले माल को बेच कर ही चलना चाहिए। इस सप्ताह आटा, मैदा, सूजी ओर चोकर के भाव 200 रूपए तक मजबूत हुए है।
हर शुक्रवार को अपने स्टॉक की जानकारी सरकार को जरूर दे। 16 अक्टूबर तक के डाटा के अनुसार FCI सेंट्रल पूल में गेहूं का स्टॉक 230 लाख टन है।
केंद्र कृषि मंत्रालय के नवीनतम आकड़ो के अनुसार, 27 अक्टूबर तक लगभग 0.38 मिलियन हेक्टेयर में गेहूं बोया गया है। SEBI ने गेहूं वायदा ट्रेड के निलंबन को 20 दिसम्बर 2024 तक बढ़ाया। व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉सोयाबीन की कीमत में तेजी जारी, दीवाली त्योहार पर सोयाबीन का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2024, सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें 👉सरसों की कीमत रही स्थिर, अब आगे सरसों का भाव बढ़ेगा या घटेगा, जानें साप्ताहिक सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
इसे भी पढ़ें 👉मूंग की सरकारी खरीद होगी 1 नवंबर से आरंभ, जाने पूरी खबर
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट : आज आपने जाना (गेहूं का भाव बढ़ सकता है क्या?) गेहूं भाव तेजी मंदी रिपोर्ट 2024। गेहूं में तेजी कब आएगी । व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है