Gold Price today : अगर आप लोग भी सोना खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है क्योंकि इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली। आज सोने के भाव मे 205 रुपए की गिरावट देखी गई है । वही चांदी की कीमत में भी आज 303 रुपए की तेजी आई हैं ।
सोना चांदी का भाव ( Gold Price In India)
आज सोना अपने आलटआईम हाई से लगभग 3125 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता होकर बिक रहा है वही, चांदी की बात करें तो चांदी अपने आलटआईम हाई से लगभग 10611 रुपए प्रति एक किलो डाउन होकर बिक रही हैं। अगर हम बात करें सोने का आलटाईम हाई 61646 रू प्रति 10 ग्राम चार मई 2023 का हुआ था ।
आज सोना चांदी का रेट ( gold price in india)
14 से लेकर 24 कैरेट सोने का ताज़ा रेट
आज को 24 कैरेट वाला सोना तेज होकर 58521 रुपए
22 कैरेट वाला 53605 रुपए
18 कैरेट वाला 43891 रुपए
14 कैरेट वाला 34235 रुपए
प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बिजनेस कर रहा है। आप लोग को बता दें कि एमसीएक्स व अंतरराष्ट्रीय मार्केट के सोना और चांदी के भाव बिना टैक्स के होते हैं।आज का चांदी भाव 69695 रुपए प्रति एक किलो बिक रही है ।
सोना चांदी व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर देखें
👉Pan Aadhaar Link: अंतिम दिनांक से पहले आधार को पैन से करवाएं लिंक, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
18से 22 कैरेट सोने को खुदरा भाव जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही समय में एसएमएस (SMS) के जरिए भाव मिल जाएंगे। इसके अलावा ताजा जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।