WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

Gold Price in India : आज सोना चांदी का भाव में तेजी , आइए जानें 14 से 24 कैरेट सोने का ताजा रेट 

Gold Price today: शादी विवाह के सीजन में अगर आप लोग भी खरीदने से पहले सोना चांदी का भाव जानने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। अभी सोना ऑलटाइम हाई से लगभग 350 रुपए प्रति 10 ग्राम तो चांदी लगभग 7900 रुपए प्रति किलो सस्ती खरीद सकते हैं। हालांकि, सोना 61000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 72,000 रुपए प्रति किलो के लेवल के लगभग बिक रही है।

सोना चांदी का भाव (gold price in India)

दो दिन बाद आज जारी हुई नई कीमत 

हालांकि आज से नये कारोबारी सप्ताह की शुरुआत हो रही है। आज नये कारोबारी सप्ताह का पहला दिन है। इससे पहले बीते कारोबारी सप्ताह में सर्राफा बाजार में सोने के साथ-साथ चांदी (Gold Price today) के भाव में बड़ी गिरावट रिकॉर्ड गई थी। बीते कारोबारी सप्ताह में सोना 532 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से गिरावट हुई। और चांदी 5240 रुपए प्रति किलो की दर से गिरावट हुई। इस लिए आज सबकी नजर इस बात पर टिकी होगी की नए कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की चाल कैसी रहती है।

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अतिरिक्त शनिवार और रविवार को भाव जारी नहीं किए जाते हैं। यानी दो दिनों की छुट्टी के पश्चात आज सोने व चांदी का नये भाव जारी होंगे।

शुक्रवार को यह था सोने और चांदी का भाव 

शुक्रवार को सोना 621 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से गिरावट होकर 60964 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को सोना (Gold Price today) सोना 90 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से तेज़ होकर 61585 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट रिकॉर्ड की गई। शुक्रवार को चांदी 2695 रुपए गिरकर 72040 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि गुरुवार को चांदी 1466 गिरावट के साथ 74795 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट

इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 270 रुपए तेजी होकर 61123 रुपए, 23 कैरेट वाला सोना 270 रूपये तेजी 60990 रुपए, 22 कैरेट वाला सोना 248 तेजी 56091 रुपए, 18 कैरेट वाला सोना 203 तेजी होकर 45926 रुपए और 14 कैरेट वाला सोना 159 रुपए तेजी होकर 35822 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना व चांदी के भाव बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के मार्केट के भाव में अंतर दिखाई देता है।

एक किलो चांदी का भाव 72565 रुपए 525 रुपए तेजी

मिस कॉल के जरिए जानें सोने का भाव 

22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के खुदरा रेट जानने के लिए  साथ ही लगातार भाव की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी पढ़ें 👉Weather Update Today: दिल्ली में चलेगी तेज लू , इन राज्यों में हो सकती है बारिश, आइए जानें आज का मौसम 

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: