WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

Gold Price in India: र‍िकॉर्ड तेजी के बाद सोने का भाव में गिरावट, आइए जानें लेटेस्‍ट भाव 

Gold-Silver Price: बाजार के जानकारों का कहना है क‍ि आने वाले समय में सोना 65,000 रुपए का र‍िकॉर्ड बना सकता है. बीते महीना फरवरी के आखिर में सोने और चांदी में ग‍िरावट दिखीं थी.

Gold Price in India : कुछ द‍िन पहले सोने के भाव में जोरदार तेजी आने के बाद अब सोने में ग‍िरावट देखी जा रही है. साल 2020 में 56,200 का र‍िकॉर्ड बनाने वाले सोने ने प‍िछले द‍िनों 60,000 के स्तर को पार कर द‍िया था. परंतु अब यह ग‍िरावट होकर नीचे आ गया है. मार्केट में जानकारों का कहना है क‍ि आने वाले दिनों में सोना 65,000 रुपए का र‍िकॉर्ड बना सकता है. प‍िछले महीने फरवरी के आखरी में सोने और चांदी की कीमत में ग‍िरावट आई थी.

प‍िछले कई द‍िनो से सोने-चांदी में तेजी

फरवरी महीने के अंत‍िम सप्‍ताह में सोने का भाव ग‍िरकर 55,000 रुपए के लगभग आ गया था. इसी प्रकार 71,000 रुपए के र‍िकॉर्ड स्तर में पहुंचने वाली चांदी भी 61,000 रुपए पर आ गई. बीते कई द‍िन से इसमें तेजी देखी जाने के बाद अब फ‍िर गिरावट चल रही है. देश विदेश के बाजार में मंदी के बीच सोने और चांदी दोनों में ही उथल पथल का दौर बना हुआ है. संभावना व्यक्त की जा रही है क‍ि द‍िवाली पर चांदी कि क़ीमत 75,000 रुपए प्रत‍ि क‍िलो तक जा सकती है.

MCX पर देखा गया म‍िला-जुला रुख

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने और चांदी का रुख म‍िला-जुला देखा गया. बुधवार सुबह में सोना 34 रुपए की नरमी के साथ 58579 रुपए पर ट्रेड करता देखा गया. इसी प्रकार चांदी 188 रुपए तेज़ होकर 68582 रुपए प्रत‍ि क‍िलो के स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले मंगलवार को सोना 58579 रुपए पर और चांदी 68394 रुपए पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में चांदी में गिरावट और सोने में तेजी 

सर्राफा बाजार के भाव इंडिया बुलियंस एसोसिएशन ibjarates.com की तरफ से दोपहर 12 बजे जारी क‍िये जाते हैं. मंगलवार शाम के समय 24 कैरेट सोना घटकर 59188 रुपए प्रत‍ि 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया. वहीं, चांदी पुराने लेवल के नजदीक 68499 रुपए प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई.

Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं 

इसे भी पढ़ें 👉7th Pay Commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी मार्च महीने से महंगाई भत्ता बढ़ा, जाने कितनी सैलरी

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: