Gold-Silver Price: दोनों प्रकार की कीमती धातुओं सोना चांदी की कीमत में पिछले कुछ समय से गिरावट का सिलसिला जारी है। सोना निचे गिरकर 57000 रु के पास और चांदी 67000 रु के नीचे पहुंच गई।
Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमत पिछले दिनों अपने रिकॉर्ड स्तर तक जाने के बाद अब इसमें गिरावट आई है। अगर आप लोग भी सोना चांदी की खरीदारी करना चाहते तो फिर यह रिपोर्ट आपके काम आएंगी । पिछले कुछ समय से दोनों ही कीमती धातुओं में गिरावट का सिलसिला जारी है।सोना 57000 रु के लेवल पर और चांदी 67000 रु गिरकर के नीचे पहुंच गई है। परंतु जानकरों का कहना है कि यह गिरावट कुछ दिनों की है। सोना और चांदी आने वाली दिवाली तक सोना की कीमतें 65000 रु और चांदी 80000 रु के लेवल पर पहुंचने की पूरी संभावना है।
MCX पर सोने-चांदी में तेजी
पिछले कुछ दिनों सोने-चांदी का दाम नीचे हुवे है। पिछले कुछ दिनों में सोना 58000 और चांदी 71000 का भाव देखें गया था।करीब दो हफ्ते पहले सोना चढ़कर 58,000 के करीब और चांदी 71,000 रुपये पर पहुंच गई थी।14 फरवरी मंगलवार को MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर शाम के समय सोना 303 रुपये की तेजी के साथ 56800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इसी तरह चांदी 3 रुपये की गिरावट के साथ 66141 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही हैं। इससे पिछले दिन सोमवार को सोना 56497 रु चांदी 66144 रु प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
सर्राफा बाजार में गिरावट
सर्राफा बाजार में 14 फरवरी मंगलवार को सोने और चांदी दोनों के दाम में गिरावट देखी जा रही है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड गिरावट के साथ 57025 रपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी के दाम में हल्की तेजी देखी गई है। चांदी की कीमत 66387 रु प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। सोमवार को सोना 57060 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी 66371 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
इसे भी पढ़ें👉PM मोदी आज बेंगलुरू में होने वाले एशिया का सबसे बड़ा एयरो शो को, दिखाएंगे हरी झंडी
इसे भी पढ़ें 👉Pashu Kisan Credit Card : किसान पशु पालन के लिए 3 लाख का लोन लेकर करे खुद का बिजनेस
आपको बता दें सोने की कीमत पर 3 प्रतिशत जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से देने होते हैं. यदि आप आज सोना खरीदते हैं तो 57025 रुपये के भाव के ऊपर आपको जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से देना होगा. मंगलवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट 56797 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 52235 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 42769 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.