Gold Price Update: अगर आप लोग भी सोना और चांदी के गहने खरीदने के सोच रहे हैं तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। सोना व चांदी के रेट में फिर से तेज़ी देखने को मिली है। इस कारण से सोना चढ़कर 59267 रुपए प्रति 10 ग्राम के नजदीक पहुंच गया है, वहीं,चांदी बढ़कर 74671 रुपए प्रति किलो के आस-पास बिक रही है।
इस कारोबारी सप्ताहों के तीसरे दिन बुधवार को सोना (Gold Price Update) 398 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट से चढ़कर 59267 रुपए प्रति किलो के लेवल पर बिक रहा है।
बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। बुधवार को चांदी 890 रुपये की तेजी के साथ 74671 रुपये प्रति किलो पर बिक रही हैं। जबकि मंगलवार को चांदी 73781 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से लेकर 24 कैरेट सोना का ताजा रेट
बुधवार को 24 कैरेट वाला सोना तेज़ होकर 59267 रुपये, 22 कैरेट वाला 54289 रुपये, 18 कैरेट वाला 44450 रुपये और 14 कैरेट वाला 34671 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज एमसीएक्स वायदा कारोबार सोना चांदी का भाव
समय 01.23 मिनट तक
आज एमसीएक्स (Mcx Gold Price) सोना वायदा Oct भाव 59331/+ 65 के साथ कारोबार कर रहा है।
आज एमसीएक्स ( Mcx Silver Price) चांदी वायदा September भाव 74540/-145 के साथ कारोबार कर रहा है।
इसे भी पढ़ें 👉Xiaomi Redmi A2+: बेहद कम कीमत में मिल रहा 4 जीबी रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी का मोबाइल फोन, जल्द खरीदें
इसे भी पढ़ें 👉 Samsung a54 : रक्षाबंधन के मौके पर खरीदना है मोबाइल, सैमसंग का यह मोबाइल शानदार और कम कीमत में
इसे भी पढ़ें 👉Oppo का नया फोन हुआ लॉन्च, शानदार कैमरा और फीचर्स के साथ, मिलेगा का सस्ती कीमत पर फोन Oppo A38
Whatsapp ग्रुप में जुड़े👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
मंडी भाव 👉 यहां पर दबाए
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं
मिस कॉल करके ऐसे जानें ताजा भाव
18से 22 कैरेट सोने को खुदरा भाव जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही समय में एसएमएस (SMS) के जरिए भाव मिल जाएंगे। इसके अलावा ताजा जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर मिलता है।