Gold and silver bhav today – आज सोने के भाव में तेजी देखी गई है। 24 कैरेट सोना की कीमत में 445 रुपए तेज़ होकर 60930 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी 4200 रुपए प्रति 1 किलो की तेजी देखी गई है।
24 और 22 कैरेट सोने का भाव (gold silver bhav today)
सोना व चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला।
आज 24 कैरेट सोने में 440 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी होकर 60930 रुपए पर पहुंच गया है वहीं कल की बात करें तो 24 कैरेट सोने का भाव 60490 रुपए पर था। इसके अलावा 22 कैरेट सोने की बात करें तो 400 रुपए की तेजी देखी गई है 22 कैरेट सोने का भाव 55850 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।
चांदी की कीमत
आज वायदा बाजार भाव एमसीएक्स गोल्ड जून 59966 /- 232 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है वहीं चांदी वायदा जुलाई 71736/- 366 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
Mcx वायदा बाजार में चांदी का भाव
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉Weather update: बारिश से मौसम हुआ ठंडा, भारत के उत्तरी राज्यों में आज भी बरसे बादल,