Gold Price update: पिछले एक हफ्ते से सोने की कीमतों में थोड़ी नरमी देखने को मिली है। 24 कैरेट सोने की कीमत में गिरावट आई हैै। हालांकि , इस सप्ताह के भाव 57 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गई थीं।
सोने के भाव में इस हफ्ते (Gold Weekly Price) गिरावट देखी गई है। हालांकि , अभी कीमत 56 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर चल रही है। इस हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन सोने के भाव (Gold Price) 56204 रु प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोना का रेट (Gold Rate) इस सप्ताह में थोड़ी गिरावट आई हैै। पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन सोने की कीमत 56983 रुपये पर बंद हुई थी। हालांकि इस हफ्ते सोने का भाव 57 000 रु प्रति 10 ग्राम के आंकड़े के ऊपर निकल गए थे। सारे हफ्ते के दौरान कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
इसे भी पढ़ें 👉केंद्र सरकार ने की PPF में पैसा लगाने वालो की बल्ले बल्ले, इस दिन से खाते में डालेगी पैसा
हफ्ते भर रहे सोने के रेट इस प्रकार
Gold Silver Price: इस सप्ताह ( IBJA Rates) के मुताबिक़, इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने का भाव 57076 रुपए पर बंद हुआ था। जो मंगलवार को सोने का भाव 57025 रुपए पर बंद हुआ। और बुधवार को भाव में गिरावट देखी व इस दिन सोने का भाव 56770 रुपए पर बंद हुआ। गुरुवार के दिन सोने की कीमत में थोड़ी और गिरावट देखी इस दिन सोने का भाव 56343 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। कल यानी शुक्रवार को सोने का रेट 56204 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
इसे भी देखें 👉IPL Schedule 2023: आईपीएल का पहला मैच इस दिन से शुरू, धोनी का और हार्दिक से होगी भिड़ंत , जानें कब होगा फाइनल मैच