PM Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि केंद्र में सरकार बनने के बाद सरकार के द्वारा महिलाओं को एलपीजी गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के तहत दिए जाते हैं। बता दे कि इस योजना के तहत महिलाओं को देश में 9 करोड़ 60 लाख एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इस योजना से सरकार का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को समस्याओं को देखते हुए लागू किया गया ताकि महिलाओं को खाना बनाने संबंधित धुआं से छुटकारा मिले। बता दे की हाल ही में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की थी की सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के द्वारा 75 लाख नए एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2023
देश में रक्षाबंधन के मौके पर केंद्र सरकार के द्वारा कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया की घरेलू गैस एलपीजी सिलेंडर पर₹200 तक की कटौती की गई थी। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के माध्यम से 75 लाख नए एलपीजी कनेक्शन देने का फैसला किया गया है।
सरकार के द्वारा तेल कंपनियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1650 करोड रुपए जारी करने की मंजूरी दे दी गई है और यह कनेक्शन आने वाले 3 साल तक यानी 2026 तक दिया जाएगा।
अगर आप भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत नए एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म को डाउनलोड करें और फार्म में दी गई सभी जानकारी को सही भरे. और नजदीकी एलपीजी गैस सेंटर में जाकर फॉर्म जमा करवाए। आपका फॉर्म एलजी सेंटर के द्वारा वेरीफाई होने के बाद आपको कनेक्शन मिल जाएगा।
किस किस को मिलेगा लाभ
उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन करता की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और यह योजना केवल महिलाओं के लिए ही लागू की गई है। इस योजना में बीपीएल परिवार की महिलाएं को शामिल किया जाता है। महिला के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है और किसी भी परिवार के सदस्य का पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए तभी इस योजना का लाभ मिलेगा।
जरूरी कागजात
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लाभार्थी के पास अपना आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक मोबाइल नंबर का दस्तावेज, आयु का प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक है इसके साथ-साथ बीपीएल कार्ड नाम सूची का प्रिंट भी साथ में लगाना पड़ेगा।