WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

चना में आगे तेजी या मंदी, चना का भविष्य, जानें सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

नमस्कार व्यापारी और किसान भाइयों हमारी वेबसाइट पर आप हर रोज सभी मंडियों के ताजा भाव में तेजी मंदी रिपोर्ट के सही और  सटीक जानकारी देखने को मिलती है। आज आप इस रिपोर्ट के द्वारा जानेंगे चना का भविष्य में चना साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

चना का भविष्य (साप्ताहिक तेजी मंदी)

चना सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह शुरुआत सोमवार दिल्ली राजस्थान लाइन नया 5050 रुपये पर खुला था और शनिवार शाम ओल्ड चना 5125 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग निकलने से +75 रूपये कुन्टल की मजबूत दर्ज हुआ।

चना बाजार में पिछले सप्ताह रही छिटपुट मजबूती मंडियों में धीमी आवक और दालों की मांग में सुधार से मजबूती भाव एमएसपी 5335 से काफी निचे होने से अधिकतर किसानों की बिक्री नाफेड हो रही है। चूँकि अधिकतर स्टॉक नाफेड को जा रही है। इसलिए मंडियों में आवक कमजोर है मध्य प्रदेश के कई किसानों ने पहले चना मंडियों में बेच दिया और जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के लेकर नाफेड को दे रहे हैं अनुसार विदर्भ अब से चना हम देखे भी रहे हैं की धीरे धीरे मध्य प्रदेश में नाफेड द्वारा चना खरीदी बढ़ी है इस वर्ष महाराष्ट्र और दक्षिण राज्यों में चना उत्पादन अच्छा रहा और भाव कम रहने से नाफेड को अच्छी मात्रा में चना मिला लेकिन सर्वे के अनुसार देश में चना की टोटल फसल कमजोर है जून माह से मंडियों में चना की आवक कमजोर पड़ेगी और मिलर्स को चना नफेड के पास से चना खरीदना पड़ सकता है।

चना का फंडामेंटल अच्छा है। लेकिन नाफेड के पास अधिक स्टॉक होने से भविष्य उसकी बिक्री निति पर निर्भर वर्तमान भाव में चना में रिस्क कम और आएगी शादी ब्याह और खपत का सीजन है इसलिए शार्ट टर्म के लिए खरीदी किया सकता है दिल्ली चना का जबकि 5400 पर मजबूत सपोर्ट (राजस्थान) को सपोर्ट; 5000 मजबूत यदि दिल्ली चना (राजस्थान) 5400 के ऊपर निकले तो 5800-6000 तक जाए तो आश्चर्य नहीं । व्यापर अपने विवेक से करें।

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं 

इसे भी पढ़ें 👉सरसों में आई तेजी, सरसों का भविष्य, जानें सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

नोट 👉 आज इस रिपोर्ट में अपने जाना सरसों का भाव कब बढ़ेगा। आप ऐसे ही हर रोज हमारी वेबसाइट से सभी  मंडियों के ताजा भाव तेजी मंदी रिपोर्ट और वायदा बाजार भाव देखें। हमारी कोशिश रहती है कि किसानों और व्यापारी भाइयों को सही और सटीक जानकारी दी जाए लेकिन फिर भी व्यापार अपने विवेक से करें। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली परिस्थितियों पर निर्भर करती है। व्यापर में हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: