नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे ग्वार भाव भविष्य 2023 , ग्वार में किसान भाइयों हम बात करें तो ग्वार सीड और ग्वार गम का बाजार अब कभी भी तेजी की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे सकता है पिछले सप्ताह से ग्वार में थोड़ा सुधार देखने को मिला । ग्वार में सभी मंडियों में खरीदारों में अच्छा उत्साह देखा गया है।
आज वायदा ग्वार गम ncdex 13530 पर खुला जो उच्चतम 13562 और न्यूनतम 13452 का रहा। इस रिपोर्ट के लिखने तक ncdex गम 13484 feb -8 मंदा व ग्वार सीड 6205 feb -10 मंदा के साथ कारोबार कर रहा है। कल हमें ग्वार की दैनिक आवक 24 हजार की रही है । ग्वार में आवक लगातार घट रही है क्योंकि किसान भाई कम भाव में ग्वार वह बेचना नहीं चाहते हैं । ग्वार का न्यूनतम भाव 5200/5300 से उच्चतम 5800 रुपए बोला गया है ।
आप हर रोज ताजा खबर और भाव हमारी वेबसाइट पर देखें www.supermandibhav.com हर रोज इसे भी देखें 👉ज्यादा बुआई से देश में बढ़ेगा सरसों का उत्पादन, जानें पूरी रिपोर्ट
जानकारों की राय ग्वार भाव भविष्य 2023
जानकारों के अनुसार इस साल ग्वार गम की मांग अच्छी बनी रहने की उम्मीद है इसमें लगभग 25 प्रतिशत का सुधार देखने को मिल सकता है। श्री कन्हैया लाल चांडक ने बताया कि शुक्रवार को लगभग एक हजार टन का गम में कारोबार हो चुका है और खरीददारों में अभी भी सक्रियता बनी हुई है।
इस सीजन के शुरू होने से लेकर अब तक लगभग 33 लाख बोरी की आवक हो चुकी है । श्री चांडक का मानना है कि अब गम का भाव 12500 से आगे बढ़कर जल्द ही 14500 का स्तर दिखाई दे सकता है। इसी तरह ग्वार सीड का भाव 6 हजार का स्तर पार कर सात हजार ( ग्वार भाव भविष्य 2023 ) की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे सकता है।
इसे भी पढ़ें 👉 सभी मंडियों में ग्वार का ताजा भाव देखें
रोक या बेचें
ग्वार जानकारों का कहना है कि ग्वार भाव तेजी के लिए थोड़ा सा और इंतजार जरूर करना पड़ सकता है लेकिन अब यहां से ग्वार में मंदा आने की लगभग संभावनाएं वह खत्म हो चुकी है ग्वार की आवक वह लगातार कमजोर हो रही है। जिससे हमें ग्वार उत्पादन में पोल आ सकती है। किसी भी व्यापार करने से पहले अपने विवेक से व्यापार करें क्योंकि तेजी और मंदी आने वाले स्थितियों पर निर्भर करती है
FAQ
ग्वार में तेजी कब आएगी?
किसान भाइयों आने वाले फरवरी महीना तक में ग्वार का भाव 7000 के आसपास रहने की उम्मीद है बडी तेजी मुश्किल नजर आ रहा है।
अभी ग्वार का क्या भाव?
अभी लगभग सभी मंडियों ग्वार के भाव 5200/5850 रु प्रति क्विंटल के चल रहा है।
नागौर मंडी ग्वार का भाव क्या है?
नागौर मंडी में ग्वार का भाव 5661 रु प्रति क्विंटल है।
ग्वार का क्या भाव है मेड़ता मंडी?
मेड़ता मंडी में ग्वार का भाव 5721 रु प्रति क्विंटल प्रति।
राजस्थान में ग्वार के क्या भाव रहे?
ग्वार का भाव राजस्थान की सभी मंडियों में 5300 से 5835 का भाव रहा है
ग्वार भाव भविष्य 2023?
किसान भाइयों यहां सभी खबरों को जानने के बाद हमें लगता हैं ग्वार का भाव 7000 से 7200 रु प्रति क्विंटल तक देखने को मिल सकता हैं।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करके
इसे भी देखें 👉 अन्य सभी मंडियों का ताजा भाव देखें
इसे भी देखें👉 सरसों का ताजा भाव देखें
इसे भी देखें👉 धान का ताजा भाव देखें
इसे भी देखें👉 नरमा कपास का रेट देखें
https://supermandibhav.com/rajasthan-farmer-ki-ball/
बासमती धान में आई तेजी आगे तेजी या गिरावट, देखें पूरी रिपोर्ट