साथियों काफी पिछले दिनों से ग्वार और ग्वार सीड का बाजार है वह एक ही दायरे में कारोबार कर रहा है ग्वार सीड के अंदर हाजिर मंडियों के भाव की बात करें तो 5700/5800 के आसपास बोले जा रहे हैं। जबकि ग्वार गम 12 से 12500 के आसपास चल रहा है।
कल वायदा अनुबंध ncdex ग्वार गम 12803 पर खुला जो उच्चतम 12944 और न्यूनतम 12720 का कारोबार किया ।ग्वार गम 12863 feb + 83 तेजी के साथ बंद हुआ। ग्वार सीड 6064 पर बंद हुआ
आज गम गुजरात पाऊडर में 13200 में व्यापार हुआ
जोधपुर हाजिर गम 13050/ बंद से 100 तेज की रंगत
किसान भाइयों अगर हम गवार की दैनिक और की बात करें तो लगभग 20000 के नीचे आ रही है पिछले साल दिनांक 2 फरवरी को 21000 बोरी की आवक हुई थी। पिछले साल के मुकाबले अब की बार ज्यादा लकवे में बुवाई हुई। फिर भी अब की बार हाजिर मंडियों में आवक कमजोर है। जानकारों की मानें तो ग्वार गम में मांग है वह अभी भी कोई कमी नहीं देखने को मिली हालांकि अभी जो मांग सामान्य है यह आगे आओ के कमजोर होने से अतिरिक्त मांग में बदल सकती है।
इसे भी पढ़ें 👉 गेहूं का भाव देखें
मंडी में ग्वार का भाव
खाजूवाला मंडी ग्वार 5400- 5745 रुपए
ऐलनाबाद मंडी ग्वार 5200/5855 रुपए
बरवाला मंडी ग्वार 5250 रु
आदमपुर मंडी ग्वार 5850 रुपए
सिरसा मंडी रेट 5770 रुपए
डबवाली मंडी 5715
नोहर मंडी ग्वार 5835 रुपए
संगरिया मंडी रेट ग्वार 5800 रुपए
राजगढ़ मंडी रेट: ग्वार 5900 रुपए
श्री गंगानगर मंडी रेट ग्वार 5790 रुपए
सूरतगढ़ मंडी ग्वार 5800 रुपए
हनुमानगढ़ मंडी 5752 रुपए
श्री करणपुर मंडी 5745 रुपए
अनूपगढ मंडी 5851 रुपए
रायसिँह नगर मंडी 5759 रुपए
पीलीबंगा मंडी 5730 रुपए
रावला मंडी 5740 रुपए
रिडमलसर ग्वार 5875 रुपए
सादुलपुर चूरू मंडी 5900 रुपए
मेड़ता मंडी 5770 रुपए
नोखा मंडी 5880 रुपए
ग्वार भाव भविष्य 2023
ग्वार गम के जानकार के अनुसार कम पाउडर में अच्छे स्तर पर कामकाज हो रहा है और उम्मीद है कि गम की मांग में 15 से 20% का सुधार हो सकता है । शुक्रवार को लगभग 900 टन का कारोबार हुआ है। आने वाले समय में अगर इसी तरह आवक में गिरावट आती है तो आपूर्ति में कठिनाई होगी जिससे हमें मार्च माह में ग्वार में ₹500 तक की तेजी बनने की आसार हैं और इसी अनुपात में ग्वार गम में भी हमें तेज बनती दिखाई दे रही है । अपने विवेक से करें क्योंकि किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली परिस्थितियों पर भी निर्भर करती है।
इसे भी पढ़ें 👉 सरसों का भाव देखें
इसे भी पढ़ें 👉अनाज मंडी भाव: ग्वार सरसो नरमा कपास मुंग मोठ जौ आदि सभी मंडियों के भाव,mandi bhav today