WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

ग्वार भाव भविष्य 2023: ग्वार का भाव में तेजी या गिरावट, देखें पूरी रिपोर्ट ( gwar ka bhav)

इस बार ग्वार का सीजन आरंभ हुए करीब 6/7 महीने का समय होने जा रहे हैं और इस अवधि में ग्वार का कुल उत्पादन का आधे से अधिक माल बाजार में आ चुका है। ncdex वायदा ग्वार gum अप्रैल 11900/+166 और ग्वार सीड 5705/+76 तेजी के साथ बंद हुआ है।

ग्वार का भाव (ग्वार भाव भविष्य 2023)

आदमपुर मंडी ग्वार 5371 रुपए,अबोहर मंडी 4905/5050 रुपए,ऐलनाबाद मंडी 4900/ 5400 रुपए,भट्टू मंडी 5011 रुपए,श्री गंगानगर मंडी 4960/5399 रुपए,पीलीबंगा मंडी 5000 से 5271 रुपए,श्रीमाधोपुर मंडी 5000/ 5300 रुपए,नोहर मंडी 5570 रुपए,जैतसर मंडी 5350 रुपए,सिवानी मंडी 5570 रुपए प्रति क्विंटल तक

औद्योगिक मांग घटने से जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 100 रूपए बढ़कर 11800/11900 रुपए प्रति कुंतल हो गए। मांग के अभाव में ग्वार की कीमतें भी 5700/5750 रुपए पर टिकी रही। हाल ही में आई गिरावट देखते हुए आने वाले दिनों में ग्वार गम में घटने की संभावना नहीं है। क्लोजिंग के बाद ग्राहकी निकलते ही बाजार पुनः बढ़ने लगेगा।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं

इसे भी देखें 👉Sarso report: सरसों में हल्की तेजी, दैनिक आवक हुई कमजोर, जानें पूरी खबर

नोट:-व्यापार अपने विवेक से करें । हमारा काम किसानों तक सही जानकारी पहुंचाना है। किसी भी फसल में तेजी आ मंदी आने वाली परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं। किसी भी लाभ या होनी होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: